लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सात उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. अब समाजवादी पार्टी भी जल्द से जल्द प्रत्याशी घोषित करने पर विचार कर रही है. समाजवादी पार्टी तीन उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दे रही है. समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जया बच्चन को एक बार फिर राज्यसभा भेजने के लिए सहमत हो चुके हैं और उन्हें पांचवीं बार राज्यसभा भेजने जा रही है.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन का नाम भी चर्चा में है. समाजवादी पार्टी अपने दूसरे प्रत्याशी के रूप में रामजीलाल सुमन को राज्यसभा भेजकर उन्हें बड़ा सम्मान दे सकती है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान ब्यूरोक्रेसी की सबसे बड़ी कुर्सी पर विराजमान रहे आलोक रंजन को भी राज्यसभा भेजने की तैयारी हो रही है. आलोक रंजन साफ सुथरी छवि के ब्यूरोक्रेट माने जाते रहे हैं और अखिलेश यादव के करीबी अफसरों में उनकी गिनती होती रही है.
2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आलोक रंजन समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो कमेटी में भी रहे हैं और पुरानी पेंशन बहाली सहित कई चुनावी वादों को भी उन्होंने समाजवादी पार्टी की घोषणाओं में शामिल करने का काम किया था. ऐसे में समाजवादी पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है. कायस्थ बिरादरी से आने वाले आलोक रंजन को राज्यसभा भेजकर सपा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कायस्थ समाज के लोगों को लुभाने का काम कर सकती है.
यह भी पढ़ें : भाजपा ने नवीन जैन और साधना सिंह को बनाया है राज्यसभा का दावेदर, जानिए इनके बारे में