जयपुर : सलूंबर विधानसभा सीट पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चार सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है, जो ब्लॉक, मंडल से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए जुटेगी. यह कमेटी ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेगी और उनकी संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाएगी.
राजस्थनान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि सलूंबर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बनाई गई कमेटी में विधायक अर्जुनसिंह बामनिया, उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, उदयपुर से लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा और पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें - गुटबाजी के बीच उपचुनाव बड़ी चुनौती, राठौड़ बोले- पार्टी को एकजुट कर पूरी ताकत से विजयश्री के लिए जुटेंगे - BJP Strategy
जमीनी कार्यकर्ताओं से होगा सीधा संवाद : स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि यह समिति ब्लॉक, मंडल और बूथ कांग्रेस कमेटियों की बैठक लेकर क्षेत्र के जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेगी. संगठन का मतदाताओं से संवाद और जुड़ाव के लिए कार्ययोजना बनाकर विधानसभा उप चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की रुपरेखा तैयार की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह कमेटी उपचुनाव में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और जमीनी स्तर तक सक्रियता बढ़ाने पर जोर देगी.
भाजपा विधायक के निधन से खाली हुई सीट : साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में सलूंबर सीट पर भाजपा के अमृतलाल मीणा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को हराया था. अमृतलाल मीणा को 80,086 वोट मिले थे. जबकि रघुवीर सिंह मीणा को 65,395 वोट मिले थे. पिछले दिनों भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया था. इसके चलते यह सीट खाली हुई है और अब आगामी दिनों में यहां उपचुनाव होना है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में भाजपा का OBC कार्ड, मदन राठौड़ के फेस पर उपचुनाव फतेह की तैयारी - BJP OBC Card In Rajasthan
5 सीटों पर पहले कमेटी बना चुकी है कांग्रेस : लोकसभा चुनाव में पांच विधायक सांसद बने हैं. ऐसे में पांच विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर कांग्रेस पहले ही कमेटियां बना चुकी हैं. खींवसर (नागौर), चौरासी (डूंगरपुर), देवली-उनियारा (टोंक), दौसा और झुंझुनूं विधानसभा सीट पर भी आगामी दिनों में उपचुनाव होने हैं. जहां कांग्रेस ने चार-चार सदस्यों की कमेटियां पहले ही बना दी थी.
हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने से खींवसर, राजकुमार रोत से सांसद बनने से चौरासी, मुरारीलाल मीणा के सांसद बनने से दौसा, हरिशचंद्र मीणा के सांसद बनने से देवली-उनियारा और बृजेंद्र ओला के सांसद बनने से झुंझुनूं विधानसभा सीट खाली हुई है.