ETV Bharat / state

रैपिड रेल निर्माण कार्य के दौरान गार्डर गिरने से सेल्समैन के मौत, 10 लाख मुआवजे की घोषणा - Salesman died in Meerut - SALESMAN DIED IN MEERUT

मेरठ में रैपिड रेल निर्माण कार्य के दौरान स्कूटी से जा रहे सेल्समैन पर एक गार्डर गिर गया. हादसे में सेल्समैन की मौत हो गई. NCRTC ने सेल्समैन के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा का देने का ऐलान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 10:49 PM IST

मेरठ: यूपी के परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर रैपिड रेल निर्माण कार्य के दौरान स्कूटी से जा रहे सेल्समैन पर एक गार्डर गिर गया. हादसे में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद ट्रैफिक पुलिस घायल सेल्समैन को गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर परतापुर थाना पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

अमरोहा के खैराती मोहल्ला का रहने वाला ऋतिक पुत्र सुरेंद्र कुमार मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित केशवपुर में किराए के मकान में रहकर सेल्समैन का कार्य करता था. दिल्ली रोड पर रैपिड रेल निर्माण कार्य के दौरान अपनी स्कूटी से जा रहे ऋतिक पर एक गार्डर गिर गया. हादसे में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद निकट ही मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सेल्समैन को गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहां उपचार के दौरान सेल्समैन की मौत हो गई.

इस मामले में एनसीआरटीसी की ओर से ऋतिक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. घटना के बाद उच्च अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. थाना परतापुर प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया है कि सेल्समैन मूल रूप से अमरोहा का रहने वाला है. वह मेडिकल क्षेत्र में किराए के मकान पर रह रहा था. रैपिड रेल निर्माण के दौरान गार्डर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हुआ था. पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ: यूपी के परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर रैपिड रेल निर्माण कार्य के दौरान स्कूटी से जा रहे सेल्समैन पर एक गार्डर गिर गया. हादसे में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद ट्रैफिक पुलिस घायल सेल्समैन को गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर परतापुर थाना पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

अमरोहा के खैराती मोहल्ला का रहने वाला ऋतिक पुत्र सुरेंद्र कुमार मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित केशवपुर में किराए के मकान में रहकर सेल्समैन का कार्य करता था. दिल्ली रोड पर रैपिड रेल निर्माण कार्य के दौरान अपनी स्कूटी से जा रहे ऋतिक पर एक गार्डर गिर गया. हादसे में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद निकट ही मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सेल्समैन को गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहां उपचार के दौरान सेल्समैन की मौत हो गई.

इस मामले में एनसीआरटीसी की ओर से ऋतिक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. घटना के बाद उच्च अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. थाना परतापुर प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया है कि सेल्समैन मूल रूप से अमरोहा का रहने वाला है. वह मेडिकल क्षेत्र में किराए के मकान पर रह रहा था. रैपिड रेल निर्माण के दौरान गार्डर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हुआ था. पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की तरह गैस चैंबर बन रहे आगरा और मेरठ, आब-ओ-हवा हो रही जहरीली, एहतियात बरतने की सलाह

यह भी पढ़ें: RRTS परियोजना का NCRTC प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण, कहा- कांवड़ यात्रियों को न हो कोई परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.