हजारीबाग : हजारीबाग समेत पूरे देश में तापमान में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. जिससे हर व्यक्ति परेशान है. बुधवार को हजारीबाग में तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया. इस परेशानी के बीच किसानों के चेहरे पर मुस्कान है. भीषण गर्मी के कारण तरबूज की मांग बढ़ गई है. खेतों में लगे तरबूज को खरीदने के लिए दूर-दूर से व्यापारी हजारीबाग पहुंच रहे हैं.
हजारीबाग कृषि प्रधान जिला है. पिछले कुछ वर्षों से क्षेत्र में लीज पर जमीन लेकर तरबूज की खेती करने की परंपरा बढ़ी है. चुरचू में करीब 20 एकड़ जमीन में तरबूज की खेती की गई है. व्यापारी सभी के खेतों से वाजिब दाम देकर तरबूज खरीद रहे हैं. किसानों का यह भी कहना है कि इस बार बेमौसम बारिश नहीं हुई और वज्रपात भी नहीं हुआ. इस कारण तरबूज की खेती भी बंपर हुई है. भीषण गर्मी के कारण इसकी मांग भी बढ़ रही है.
दूसरी ओर तरबूज के खेतों में काम करने वाली महिला मजदूरों का भी कहना है कि इस बार गर्मी बहुत ज्यादा है. हमें गर्मी में रहना पड़ रहा है. गांव में तरबूज की खेती की गई है. जिससे हमें काम करने का मौका मिला है. भले ही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लेकिन इस रिकॉर्ड की वजह से हमें उचित मजदूरी मिल रही है.
तरबूज की खेती ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. वहीं मजदूर भी खुश हैं. भले ही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लेकिन इसका फायदा किसानों को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: टंकी के खौलते पानी से हैं परेशान, आज ही अपनाएं ये 4 जुगाड़, मिलेगा बर्फ जैसा ठंडा पानी - Water Tank Cooling Tips