रायपुर: विष्णु देव साय सरकार दीपावली पर बड़ा तोहफा देने जा रही है. दीपावली से पहले ही आपके खाते में आपकी सैलरी आ जाएगी. वित्त विभाग ने महीना खत्म होने से पहले वेतन आपके खाते में क्रेडिट करने का सारा इंतजाम कर दिया है. विष्णु देव साय सरकार दशहरा पर्व से सरकारी कर्मचारियों पर मेहरबान है. सीएम के निर्देशों के मुताबिक 28 अक्टूबर को वेतन मिल जाएगा.
दीपावली से पहले आ जाएगी सैलरी: वित्त मंत्री ओपी चौधरी को सीएम विष्णु देव साय ने निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार के कर्मचारियों का वेतन दीपावली से पहले उनके खाते में पहुंच जाए. सीएम के निर्दश के बाद वित्त विभाग के सचिव मुकेश बंसल कर्मचारियों के साथ समय से पहले वेतन का भुगतान करने की तैयारियों में जुट गए हैं. साय सरकार की कोशिश है कि दीपावली से पहले हर हाल में कर्मचारियों को उनके अक्टूबर महीने का वेतन मिल जाए. त्योहार के मौके पर समय से पहले वेतन मिलने से दीपावली और मीठी हो जाएगी.
28 तारीख को क्रेडिट हो सकता है वेतन: जो कयास लगाए जा रहे हैं उसके मुताबिक 28 अक्टूबर तक राज्य सरकार के कर्मचारियों के खाते में पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा. वित्त विभाग के कर्मचारी लगातार इस काम में जुटे हुए हैं. त्योहार से पहले वेतन दिए जाने का फैसला खुद साय सरकार ने
महानदी भवन ने जारी किया पत्र: महानदी भवन की ओर से एक पत्र भी इस संबंध में जारी किया गया है. जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि हर हाल में 28 तारीख तक वेतन कर्मचारियों को दे दिया जाए. इस बार दीपवली का त्योहार 31 अक्टूबर को पड़ रहा है. महीने के आखिरी में पड़ने के चलते विष्णु देव साय सरकार ने ये फैसला लिया कि लोगों को अक्टूबर महीने की तनख्वाह 28 तारीख को ही दे दिया जाए. 28 तारीख को सैलरी आने की सूचना जैसे ही राज्य सरकार के कर्मचारियों को लगी वो खुशी से झूम उठे हैं. कर्मचारियों ने सीएम और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को इसके लिए बधाई दी है.