उन्नाव: उन्नाव लोकसभा सीट से सांसद साक्षी महाराज कभी भी विपक्ष पर जुबानी हमला करने में पीछे नहीं रहते हैं. सांसद साक्षी महाराज किसी भी मंच पर हो वह विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हैं और बयानबाजी करने में पीछे नहीं हटते हैं. इसीलिए तो उनको बयानबाजी का सांसद भी कहा जाता है. सांसद साक्षी महाराज आए दिन अक्सर विवादित बयान देते हैं. और अपने ही बयान में फंस भी जाते हैं.
ममता बनर्जी पर बरसे सांसद साक्षी महाराज
रविवार को साक्षी महाराज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा बयान दिया है. सांसद साक्षी महाराज ने शाहजहां शेख और ममता के महिला सुरक्षा वाले बयान पर पलटवार किया है. साक्षी महाराज ने कहा कि, जिस तरह से ममता ने बंगाल का सर्वनाश किया है. उसके आधार पर उन्हेंने सत्ता में रहने का अपना अधिकार छोड़ दिया है. वो इस्तीफा देंती है तो अच्छी बात है नहीं तो जनता उन्हें हटा देगी.
बंगाल दौरे के दौरान पीएम ने भी ममता पर साधा था निशाना
देश में लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को जमकर घेरा था. लोकसभा का चुनाव करीब है, ऐसे में पश्चिम बंगाल में शाहजहां शेख का भी मामला गर्म है. और मुस्लिम वोटबैंक के चलते ममता पर शाहजहां शेख को बचाने का आरोप बीजेपी लगा रही है. पीएम के बयानों के बाद सांसद साक्षी महाराज ने भी ममता बनर्जी और शाहजहां शेख पर जमकर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा कि, अब यह बड़े लोगों के मामले हैं, इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता हूं, लेकिन जिस तरह से ममता ने बंगाल का सर्वनाश किया है. उन्हेंने सत्ता में रहने का अपना अधिकार छोड़ दिया है. वो इस्तीफा दे दे अच्छी बात है, नहीं तो जनता उन्हें हटा देगी.