वाराणसी : वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस फिल्म में विमान हाईजैक करने वाले आतंकवादियों के हिंदू नाम रखे जाने को सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब कर लिया है. वहीं, अब इस मामले में साधु संतों की नाराजगी भी सामने आ रही है.
वाराणसी में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वह पर्सनली फिल्म के निर्माता निर्देशक पर एफआईआर दर्ज करवाएंगे, क्योंकि हिंदू देवताओं के नाम पर इस तरह के कृत ठीक नहीं हैं. स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि यह तो स्पष्ट है कि हिंदी फिल्म जगत में हिंदू विरोधी मानसिकता से जुड़े बहुत से निर्देशक और निर्माता मौजूद हैं, लेकिन वह इतनी घृणा सनातन धर्म से करते हैं यह अब सामने आ रहा है.
उन्होंने कहा यह बहुत ही शर्मसार करने वाली बात है. बॉलीवुड के अधिकांश निर्माता निर्देशक किस तरह के कृत कर रहे हैं जो हिंदू और राष्ट्र विरोधी हैं. स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती का कहना है कि इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को संज्ञान में लेकर जो भी निर्माता निर्देशक तथ्यों से छेड़खानी की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. उनका कहना है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो संत समिति पर्सनली मुकदमा दर्ज करवाने का काम करेगा, क्योंकि यह अलग-अलग मुखोटे पहनकर इंटेलेक्चुअल के रूप में सनातन धर्म को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.
दरअसल, प्लेन हाइजैक करने वाले आतंकवादियों का नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, गुलशन इकबाल, सनी अहमद काजी, मिस्त्री जहूर इब्राहिम और शाकिर था, लेकिन सीरीज में दिखाया गया है कि किडनैपर्स के कोडनेम चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर के साथ दर्शाया गया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसको लेकर आपत्ति जताई है, जिसके बाद विवाद बढ़ रहा है.