ETV Bharat / state

कुल्लू के सैंज में अफीम के साथ एक गिरफ्तार, आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस - kullu police recovered opium - KULLU POLICE RECOVERED OPIUM

opium recovered: सैंज पुलिस ने एक आरोपी को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह अफीम लेकर आया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 2:12 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है. पुलिस नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए दिन-रात प्रयास कर रही है. आय दिन पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है. इसके बाद भी नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब युवा पीढ़ी भी नशा तस्करी में संलिप्त होती जा रही है.

कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और आए दिन नशा तस्करी से जुड़े हुए लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. बीते दिन भी कुल्लू पुलिस की टीम ने चरस-हेरोइन की तस्करी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, अब सैंज घाटी में अफीम की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह अफीम लेकर आया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सैन्ज की टीम ने भलान में गश्त के दौरान छापे राम (35 वर्ष) निवासी जौली डाकघर भलान तहसील सैन्ज के कब्जे से 273 ग्राम अफीम बरामद की है. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैन्ज में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है. वही, इस अभियोग में जांच जारी है.

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि 'पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर रही है और नशा तस्करी से जुड़े हुए सभी आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, किसी भी नशा तस्कर को छोड़ा नहीं जाएगा.'

ये भी पढ़ें: प्राइवेट अस्पतालों का भुगतान करने में छूटे पसीने, जयराम सरकार की हिमकेयर योजना को सुखविंदर सरकार ने निजी सेक्टर में किया बंद

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है. पुलिस नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए दिन-रात प्रयास कर रही है. आय दिन पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है. इसके बाद भी नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब युवा पीढ़ी भी नशा तस्करी में संलिप्त होती जा रही है.

कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और आए दिन नशा तस्करी से जुड़े हुए लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. बीते दिन भी कुल्लू पुलिस की टीम ने चरस-हेरोइन की तस्करी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, अब सैंज घाटी में अफीम की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह अफीम लेकर आया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सैन्ज की टीम ने भलान में गश्त के दौरान छापे राम (35 वर्ष) निवासी जौली डाकघर भलान तहसील सैन्ज के कब्जे से 273 ग्राम अफीम बरामद की है. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैन्ज में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है. वही, इस अभियोग में जांच जारी है.

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि 'पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर रही है और नशा तस्करी से जुड़े हुए सभी आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, किसी भी नशा तस्कर को छोड़ा नहीं जाएगा.'

ये भी पढ़ें: प्राइवेट अस्पतालों का भुगतान करने में छूटे पसीने, जयराम सरकार की हिमकेयर योजना को सुखविंदर सरकार ने निजी सेक्टर में किया बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.