सैफई : मेडिकल कॉलेज की छात्रा प्रिया मिश्रा की हत्या में आरोपी से पूछताछ के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपी महेंद्र बाथम शादीशुदा है और एक बेटा भी है. वह पिछले चार साल से छात्रा के पीछे पड़ा था. यह भी सामने आया है कि कार में झगड़ा होने के बाद उसने गुस्से में छात्रा की गर्दन पर पेचकस से वार किया था. छात्रा की लाश के साथ उसने करीब पांच घंटे गुजारे. जिसके बाद अंधेरा होने पर लाश सड़क पर फेंक भाग निकला. इस बीच पुलिस की छानबीन में यह भी सामने आया है कि आरोपी को शक था कि छात्रा अपने किसी सहपाठी से बात करती थी. इसी को लेकर वह काफी नाराज था. घटना वाले दिन भी उसने इसी पर बात करने के लिए छात्रा को बुलाया था.
झगड़े के बाद किया हमला
छात्रा ने करीब छह महीने पहले एएनएम कोर्स में दाखिला लिया था. पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे महेंद्र बाथम निवासी कुदरकोट औरैया अपनी कार से एक मरीज को सैफई पीजीआई लेकर पहुंचा. यहीं उसने प्रिया को बुलाया. उसको बहाने से अपने साथ कार में बैठा लिया. कार में ही दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. यह झगड़ा मारपीट में बदल गया. इस पर महेंद्र ने गुस्से में आकर प्रिया की गर्दन में पेचकस से वार कर दिया.
घायल छात्रा को लेकर पहुंचा अस्पताल
महेंद्र के हमले से प्रिया की गर्दन में घाव बन गया और खून बहने लगा. इस पर महेंद्र उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचा. यहां डॉक्टर ने भर्ती करने से मना कर दिया तो वह भिंड के लिए निकला. इटावा के मानिकपुर मोड़ पर घायल छात्रा ने ने दम तोड़ दिया. इसके बाद महेंद्र छात्रा के शव के साथ करीब 5 घंटे तक इधर उधर घूमता रहा. जब थोड़ा अंधेरा हुआ तो थाना वैदपुरा अंतर्गत सड़क पर छात्रा की लाश को फेंक दी.
आरोपी महेंद्र शादीशुदा, एक बेटा
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि आरोपी महेंद्र बाथम शादीशुदा है और उसके एक बेटा भी है. वह छात्रा का पड़ोसी है. महेंद्र गोलगप्पे का ठेला लगाता था. करीब चार सालों से वह छात्रा के पीछे पड़ा था. वहीं छात्रा प्रिया के दो भाई हैं. प्रिया की मां ने पुलिस को तहरीर देकर महेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
कहीं यह लव ट्रांएगल तो नहीं?
छात्रा की मौत के बाद कई ऐसे पहलू इस घटना में सामने आए हैं, जो लव ट्रांएगल की तरफ इशारा करते हैं. जैसे-
- महेंद्र बाथम के बुलाने पर छात्रा क्लास छोड़कर उसके साथ कार में चली गई.
- महेंद्र से मिलने जाने के दौरान छात्रा ने अपना मोबाइल अपनी सहेली को दे दिया.
- छात्रा को कहीं न कहीं महेंद्र पर विश्वास था, इसीलिए किसी को नहीं बताया कि कहां जा रही है.
- पुलिस से पूछताछ में छात्रा के एक सहपाठी से बात करने की जानकारी सामने आई है. आरोपी ने इसका जिक्र किया है.
छात्रा का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद प्रिया का शव औरैया में उसके गांव लाया गया तो कोहरमा मच गया. मृतका के पिता ने कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि शादीशुदा और बाल बच्चों वाला पड़ोसी महेन्द्र ही एक दिन उनकी बेटी की हत्या कर देगा. अगर पता होता तो पहले ही इसकी शिकायत पुलिस से कर देते तो शायद उनकी बेटी की जान बच जाती. उधर, शव के कुदरकोट गांव पहुंचते ही औरैया पुलिस भी सक्रिय हो गई और पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार
आरोपी महेंद्र बाथम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि छात्रा की पहचान होने के बाद पड़ताल के बाद महेंद्र के बारे में पता चला. रातों-रात उसको गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास एक तमंचा है, जिसे उसने छिपा दिया है. पुलिस उस तमंचे की बरामदगी के लिए उसे लेकर पहुंचती है तो वह भागकर तमंचा उठाकर पुलिस पर फायर करता है. गोली वैदपुरा थानाध्यक्ष की गाड़ी के बोनट पर लगती है. जवाबी कार्रवाई में पुलिस फायर करती है तो गोली महेंद्र के पैर में लगती है. वह एक शातिर बदमाश है. उसके खिलाफ एनएसए कार्रवाई भी की जाएगी.