बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे. यहां के कबीर वार्ड में पूर्व सीएम ने 50 लाख रुपए की लागत से बने किसान भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान बघेल ने किसानों से मुलाकात भी की और प्रदेश में हो रही धान खरीदी के बारे में उनसे पूछा. लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है. बेमेतरा जिला में आधे से ज्यादा धान खरीदी केंद्रों के धान खरीदी बंद है.
छत्तीसगढ़ में बंद है धान खरीदी: मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने धानखरीदी को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. पूर्व सीएम ने कहा "शुतरमुर्ग की तरह रेत में सिर घुसा कर समझते हैं कि तूफान चला गया है. विधानसभा में सरकार कहती है कि धान खरीदी की बहुत बढ़िया व्यवस्था चल रही है. लेकिन जब ग्राउंड में पहुंचते हैं तो धान खरीदी केंद्र में धान नहीं खरीदा जा रहा है. खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के गृहग्राम में कुंवर सिंह निषाद ने आदेश दिखाया कि आपके गांव में धान खरीदी नहीं हो रही है इस पर दयालदास बघेल कहते हैं ये कहां का कागज ले आए हो. आज बेमेतरा के लोग भी बता रहे हैं कि धान खरीदी बंद है."
भूपेश बघेल का अमित शाह पर हमला: राज्य सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता भीमाराम अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा शुरू से ही इनका विरोध कर रही है. इन्होंने गांधी नेहरू का पुतला दहन किया था. जब भी इनको मौका मिलता है संविधान बदलने की बात करते है. बघेल ने कहा कि भाजपा पार्टी के लोगों के मन में संविधान के लिए इतनी नफरत है तो आप सोच लीजिए संविधान निर्माता के लिए इनके दिल में कितनी नफरत होगी. ये उनके बयानों से पता चल रहा है.