साहिबगंज: जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के पेटखस्सा निवासी भाजपा नेता गमालियल हेंब्रम पांच दिनों से लापता हैं. बीजेपी नेता गमालियल हेंब्रम की पत्नी बिनीता टुडू ने बरहेट थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है.
मुखिया पत्नी ने थाने में दिया आवेदन
बीजेपी नेता गमालियल हेंब्रम की पत्नी बिनीता टुडू खेरवा पंचायत की मुखिया भी हैं. उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि उनके पति गमालियल हेंब्रम पिछले पांच दिनों से लापता हैं. साथ ही गमालियल हेंब्रम का मोबाइल नंबर 9155848865 और 6207728831 19 अप्रैल 2024 से स्विच ऑफ आ रहा है.
15 अप्रैल को दुमका के लिए निकले थे गमालियल
बिनीता टुडू की शिकायत के अनुसार उनके पति बीजेपी नेता गमालियल हेंब्रम खेरवा गांव के आशमोहम्मद मोमीन के साथ विगत 15 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे चार पहिया वाहन से दुमका के लिए निकले थे. 17 अप्रैल को गमालियल ने फोन कर बताया कि वह 18 अप्रैल को देवघर से दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे इसलिए गाड़ी से कपड़े भिजवाने की बात कही थी.
19 अप्रैल से मोबाइल है स्वीच ऑफ
बिनीता ने आवेदन में लिखा है कि जब उन्होंने 19 अप्रैल को पति गमालियल से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. इसके साथ ही उसके दूसरे साथी आशमोहम्मद मोमीन का भी मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. इस कारण परिजन काफी चिंतित हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में बरहेट से आजसू पार्टी के थे कैंडिडेट
ज्ञात हो कि भाजपा नेता गमालियल हेंब्रम पिछले विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी से बरहेट विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. गमालियल वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता हैं. साथ ही जय हिंद क्लब पेटखस्सा के अध्यक्ष हैं.
क्षेत्र में युवा नेता के रूप में जाने जाते हैं गमालियल
बताते चलें कि गमालियल हेंब्रम प्रत्येक वर्ष झारखंड स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का भी आयोजन कराते हैं. जिसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटती है. उनके कुशल नेतृत्व में विगत दो टर्म से खेरवा पंचायत में उसकी पत्नी मुखिया हैं. क्षेत्र में वह उभरते हुए युवा नेता के रूप में जाने जाते हैं.अब विगत 5 दिनों से लापता होने से परिजन काफी चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें-