सहारनपुर: जिले के थाना फतेहपुर में खनन से भरा ट्रक श्रद्धालुओं की टेंपो में टक्कर मारते हुए खाई में पलट गया. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस दौरान टेंपो में सवार करीब 6 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने तुरंत इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. गंभीर घायलों को ले जाने के लिए घंटों एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा.
हादसा फतेहपुर कलसिया मार्ग पर सोमवार देर शाम उस समय हुआ जब थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव डंडोली खेड़ा निवासी करीब 6 लोग टेंपो में सवार होकर उत्तराखंड के भगवानपुर से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही इनका टेंपो फतेहपुर कलसिया हाइवे के मुस्तफापुर के पास पहुंचा तो कलसिया की ओर से आ रहे खनन से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी टेंपो में टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़े-चन्दौली में पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, वाहन छोड़कर भागे - CHANDAULI NEWS
हादसे में टेंपो में बैठी महिला और बच्चे घायल हो गए. इस दुर्घटना में खनन से भरा वाहन भी खाई में पलट गया. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया. टेंपो में सवार रीना, माया, वर्षा, आदित्य, रेखा, निधि, सुष्मिता आदि घायल हो गए. जिनमें, से रीना पत्नी अरविंद निवासी हरिपुर, माया पत्नी मांगा और रेखा पत्नी विनोद को गंभीर चोटे आई है.
हादसे की सूचना मिलते ही मुजफ्फराबाद चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार सांगवान और फतेहपुर थाना पुलिस मौके पहुंची. घायलों को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भिजवाया, लेकिन उन्हें हायर सेंटर ले जाने के लिए कई घंटे एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा. चौकी प्रभारी ने बताया कि भगवानपुर से कंदूरी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे टेंपो में ड्राइवर और एक युवक के अलावा कुल 15 औरत और बच्चे सवार थे, जिनमें 6 से अधिक इस हादसे में घायल हुए हैं. फरार ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़े-लखनऊ में यात्रियों से भरी प्राइवेट बस में ट्रक ने मारी टक्कर, डिवाइडर पर चढ़कर पलटा, 10 घायल - Lucknow accident