ETV Bharat / state

सागर में बेरोजगार युवा उतरे सड़कों पर, सरकार को चेतावनी, दो दिन बाद आंदोलन शुरू करेंगे

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 7:45 PM IST

Sagar unemployed youth protest : सागर में बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इन युवाओं का कहना है कि भर्ती परीक्षा नहीं हो रही. अगर होती है तो रिजल्ट नहीं आते. इस दौरान एग्जाम में घोटाले भी हो रहे हैं. बेरोजगार युवाओं ने दो दिन बाद आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

sagar  unemployed youth protest
सागर में बेरोजगार युवा उतरे सड़कों पर
सागर में बेरोजगार युवा उतरे सड़कों पर

सागर। एक तरफ सरकार बेरोजगारी कम होने के दावे कर रही है. दूसरी तरफ ये हाल है कि ना तो भर्ती परीक्षा के विज्ञापन आ रहे हैं और जिन भर्ती परीक्षाओं की परीक्षा हो चुकी हैं, उनके रिजल्ट नहीं आ रहे है. युवाओं का कहना है कि पटवारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच गलत तरीके से की गयी है. पूरी गड़बड़ी टेक्नीकल है और जांच नॉन टेक्नीकल तरीके से की गयी. अभी तक जांच रिपोर्ट भी नहीं आयी है. इसके अलावा पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी, वनरक्षक जैसे परीक्षा परिणाम नहीं आए हैं. आंदोलनकारी परीक्षार्थियों का कहना है कि आज हम सिर्फ प्रशासन के सामने अपनी बात रखने आए हैं. दो दिन बाद हम आंदोलन करेंगे.

बेरोजगारी से परेशान होकर कलेक्ट्रेट का घेराव

सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में बड़ी संख्या में पहुंचे युवा बेरोजगारों ने नेशनल एजुकेटेड यूथ इंडिया के बैनर तले प्रदर्शन किया. इन युवाओं का कहना है कि सरकार ना तो भर्ती कर रही है और जिन भर्तियों की परीक्षा हो चुकी है, उनके परीक्षा परिणाम नहीं दे रही है. बेरोजगार युवा दिन-रात पढ़ाई करके परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सालों से भर्ती परीक्षा नहीं निकली है. एसआई की भर्ती परीक्षा 2017 के बाद नहीं हुई. एमपीपीएससी की परीक्षा में मामूली पद निकाले जा रहे हैं. इसके अलावा पटवारी भर्ती परीक्षा में इतना बड़ा घोटाला हुआ है. लेकिन उसकी जांच में धांधली की जा रही है और जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही है.

ALSO READ:

दो दिन बाद आंदोलन करने की चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे बीपी दुबे का कहना है कि आज का प्रदर्शन के जरिए हम शासन को ज्ञापन देने और सचेत करने आए हैं और निश्चित रूप से दो दिन बाद हम आंदोलन करेंगे. पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी में नाममात्र के लिए जांच कमेटी बनायी थी. टेक्नीकल एग्जाम था और आनलाइन पेपर हुआ है. पूरी जांच नॉन टेक्नीकल तरीके से की गयी है. बयानों के आधार पर जांच की गयी है. सबसे पहली मांग हमारी ये है कि जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए. राजश्री ठाकुर का कहना है कि पटवारी भर्ती गड़बड़ी की जांच की जाए. क्योंकि ऐसा कैसा रिजल्ट दे दिया. पास हुए लोगों में कुछ लोग योग्य है, लेकिन सब योग्य नहीं हैं.

सागर में बेरोजगार युवा उतरे सड़कों पर

सागर। एक तरफ सरकार बेरोजगारी कम होने के दावे कर रही है. दूसरी तरफ ये हाल है कि ना तो भर्ती परीक्षा के विज्ञापन आ रहे हैं और जिन भर्ती परीक्षाओं की परीक्षा हो चुकी हैं, उनके रिजल्ट नहीं आ रहे है. युवाओं का कहना है कि पटवारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच गलत तरीके से की गयी है. पूरी गड़बड़ी टेक्नीकल है और जांच नॉन टेक्नीकल तरीके से की गयी. अभी तक जांच रिपोर्ट भी नहीं आयी है. इसके अलावा पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी, वनरक्षक जैसे परीक्षा परिणाम नहीं आए हैं. आंदोलनकारी परीक्षार्थियों का कहना है कि आज हम सिर्फ प्रशासन के सामने अपनी बात रखने आए हैं. दो दिन बाद हम आंदोलन करेंगे.

बेरोजगारी से परेशान होकर कलेक्ट्रेट का घेराव

सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में बड़ी संख्या में पहुंचे युवा बेरोजगारों ने नेशनल एजुकेटेड यूथ इंडिया के बैनर तले प्रदर्शन किया. इन युवाओं का कहना है कि सरकार ना तो भर्ती कर रही है और जिन भर्तियों की परीक्षा हो चुकी है, उनके परीक्षा परिणाम नहीं दे रही है. बेरोजगार युवा दिन-रात पढ़ाई करके परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सालों से भर्ती परीक्षा नहीं निकली है. एसआई की भर्ती परीक्षा 2017 के बाद नहीं हुई. एमपीपीएससी की परीक्षा में मामूली पद निकाले जा रहे हैं. इसके अलावा पटवारी भर्ती परीक्षा में इतना बड़ा घोटाला हुआ है. लेकिन उसकी जांच में धांधली की जा रही है और जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही है.

ALSO READ:

दो दिन बाद आंदोलन करने की चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे बीपी दुबे का कहना है कि आज का प्रदर्शन के जरिए हम शासन को ज्ञापन देने और सचेत करने आए हैं और निश्चित रूप से दो दिन बाद हम आंदोलन करेंगे. पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी में नाममात्र के लिए जांच कमेटी बनायी थी. टेक्नीकल एग्जाम था और आनलाइन पेपर हुआ है. पूरी जांच नॉन टेक्नीकल तरीके से की गयी है. बयानों के आधार पर जांच की गयी है. सबसे पहली मांग हमारी ये है कि जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए. राजश्री ठाकुर का कहना है कि पटवारी भर्ती गड़बड़ी की जांच की जाए. क्योंकि ऐसा कैसा रिजल्ट दे दिया. पास हुए लोगों में कुछ लोग योग्य है, लेकिन सब योग्य नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.