ETV Bharat / state

प्रसिद्ध शहनाई वादक की होली पर शानदार प्रस्तुति, 'मो पे डारो ना रंग गिरधारी' पर झूम उठे लोग - सागर में होली पर प्रस्तुति - सागर में होली पर प्रस्तुति

Mo Pe Daaro na Rang Girdhari: सागर में शहनाई वादक संजीव और अश्विनी शंकर ने होली पर प्रस्तुति देकर समां बाध दिया. शहनाई वादकों ने ''मो पे डारो ना रंग गिरधारी'' पर ऐसी प्रस्तुति दी की लोग झूमने पर मजबूर हो गए.

HOLI PERFORMED IN SAGAR
प्रसिद्ध शहनाई वादक की होली पर शानदार प्रस्तुति
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 1:41 PM IST

प्रसिद्ध शहनाई वादक की होली पर शानदार प्रस्तुति

सागर। होली के त्योहार में संगीत का अपना महत्व है. चाहे वो शास्त्रीय संगीत हो या फिर लोक परंपरा के गीत हों. होली के त्योहार पर संगीत साधकों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं की हैं. ऐसे ही विश्व प्रसिद्ध शहनाई वादक संजीव शंकर और अश्विनी शंकर ने जब शहनाई पर "मो पर डारो ना रंग गिरधारी" की प्रस्तुति दी तो सभागार मानो होली के रंग में सराबोर हो गया. मौका था स्पिक मैके सागर चैप्टर के तहत स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में शहनाई वादन की प्रस्तुति का. जिसमें बनारस घराने के संगीतकारों की वंशावली में जन्में ठुमरी सम्राट गुरु स्वर्गीय पंडित महादेव प्रसाद मिश्र के शिष्य संजीव शंकर और अश्विनी शंकर ने शानदार प्रस्तुति दी.

शैक्षणिक संस्थानों में शहनाई वादन की प्रस्तुति

देश-विदेश में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शानदार शहनाई वादन से लोगों का दिल जीत लेने वाले शहनाई वादक संजीव शंकर और अश्विनी शंकर इन दिनों सागर में हैं. दोनों कलाकारों ने स्पिक मैके सागर चेप्टर के तहत 20 और 21 मार्च को शहर के शैक्षणिक संस्थानों में शहनाई वादन के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के तहत सागर के सिरोंजा स्थित स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में दोनों मशहूर कलाकारों ने शहनाई वादन की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के अंत में जब संजीव शंकर और अश्विनी शंकर ने "मो पर डालो ना रंग गिरधारी" की प्रस्तुति दी तो सभागार में मौजूद लोग झूम उठे और होली के रंग में रंगे नजर आए.

Also Read:

जबलपुर के कलाकार खजुराहो में बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1500 प्रतिभागी एक साथ करेंगे कथक

बागेश्वरधाम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कलाकारों के साथ झूमे, अफ्रीकन शैली में राधे-राधे गीत की धुन पर किया नृत्य

बुरहानपुर की होली सबसे जुदा, सास व बहुओं के बीच विवाद खत्म करने का माध्यम बना फाग उत्सव - Burhanpur Celebrating Holi

देश विदेश में मशहूर संजीव शंकर-श्विनी शंकर

स्पिक मैके सागर चैप्टर के समन्वयक राजेश पंडित ने बताया कि ''अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर दोनों शहनाई वादक संजीव शंकर और अश्विनी शंकर देश के कई शहरों और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में अब तक सैकड़ों प्रस्तुतियां दे चुके हैं. शहनाई वादन को लोकप्रिय बनाने और संगीत साधना के चलते दोनों कलाकार कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड हासिल चुके हैं. हाल ही में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शहनाई वादन की प्रस्तुति दी थी. संजीव शंकर और अश्विनी शंकर को कई संगीत एलबम में दिखाया गया है. जिनमें भारत रत्न स्वर्गीय उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को समर्पित ट्रैक "ताल तंत्र द सिक्स्थ सेंस" और विश्व प्रसिद्ध तबला वादक और ताल वादक पंडित तन्मय बोस द्वारा रचित एलबम "बाउल एंड बियॉन्ड" शामिल हैं.''

प्रसिद्ध शहनाई वादक की होली पर शानदार प्रस्तुति

सागर। होली के त्योहार में संगीत का अपना महत्व है. चाहे वो शास्त्रीय संगीत हो या फिर लोक परंपरा के गीत हों. होली के त्योहार पर संगीत साधकों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं की हैं. ऐसे ही विश्व प्रसिद्ध शहनाई वादक संजीव शंकर और अश्विनी शंकर ने जब शहनाई पर "मो पर डारो ना रंग गिरधारी" की प्रस्तुति दी तो सभागार मानो होली के रंग में सराबोर हो गया. मौका था स्पिक मैके सागर चैप्टर के तहत स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में शहनाई वादन की प्रस्तुति का. जिसमें बनारस घराने के संगीतकारों की वंशावली में जन्में ठुमरी सम्राट गुरु स्वर्गीय पंडित महादेव प्रसाद मिश्र के शिष्य संजीव शंकर और अश्विनी शंकर ने शानदार प्रस्तुति दी.

शैक्षणिक संस्थानों में शहनाई वादन की प्रस्तुति

देश-विदेश में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शानदार शहनाई वादन से लोगों का दिल जीत लेने वाले शहनाई वादक संजीव शंकर और अश्विनी शंकर इन दिनों सागर में हैं. दोनों कलाकारों ने स्पिक मैके सागर चेप्टर के तहत 20 और 21 मार्च को शहर के शैक्षणिक संस्थानों में शहनाई वादन के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के तहत सागर के सिरोंजा स्थित स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में दोनों मशहूर कलाकारों ने शहनाई वादन की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के अंत में जब संजीव शंकर और अश्विनी शंकर ने "मो पर डालो ना रंग गिरधारी" की प्रस्तुति दी तो सभागार में मौजूद लोग झूम उठे और होली के रंग में रंगे नजर आए.

Also Read:

जबलपुर के कलाकार खजुराहो में बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1500 प्रतिभागी एक साथ करेंगे कथक

बागेश्वरधाम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कलाकारों के साथ झूमे, अफ्रीकन शैली में राधे-राधे गीत की धुन पर किया नृत्य

बुरहानपुर की होली सबसे जुदा, सास व बहुओं के बीच विवाद खत्म करने का माध्यम बना फाग उत्सव - Burhanpur Celebrating Holi

देश विदेश में मशहूर संजीव शंकर-श्विनी शंकर

स्पिक मैके सागर चैप्टर के समन्वयक राजेश पंडित ने बताया कि ''अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर दोनों शहनाई वादक संजीव शंकर और अश्विनी शंकर देश के कई शहरों और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में अब तक सैकड़ों प्रस्तुतियां दे चुके हैं. शहनाई वादन को लोकप्रिय बनाने और संगीत साधना के चलते दोनों कलाकार कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड हासिल चुके हैं. हाल ही में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शहनाई वादन की प्रस्तुति दी थी. संजीव शंकर और अश्विनी शंकर को कई संगीत एलबम में दिखाया गया है. जिनमें भारत रत्न स्वर्गीय उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को समर्पित ट्रैक "ताल तंत्र द सिक्स्थ सेंस" और विश्व प्रसिद्ध तबला वादक और ताल वादक पंडित तन्मय बोस द्वारा रचित एलबम "बाउल एंड बियॉन्ड" शामिल हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.