ETV Bharat / state

एक झपकी ने तबाह किया परिवार, सागर में कंटेनर से टकराकर कार के परखच्चे उड़े

सागर में ग्वालियर-जबलपुर रोड पर सोमवार तड़के दर्दनाक हादसा हुआ. कार सवार दंपती की मौत हो गई तो बेटा बहुत गंभीर है.

sagar road accident
कंटेनर से टकराकर कार के परखच्चे उड़े, दो लोगों की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

सागर। नेशनल हाइवे 44 पर देवरी के नजदीक कंटेनर में तेज रफ्तार कार पीछे से जा घुसी. हादसे में कार में सवार वृद्ध पति-पत्नी की मौत हो गयी. वहीं, कार चला रहा उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा सोमवार सुबह करीब 4:30 हुआ. निजी कार से बुजुर्ग पति-पत्नी अपने बेटे के साथ दीपावली त्यौहार पर जबलपुर जा रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और गाड़ी चला रहा बेटा बुरी तरह से स्टेयरिंग में फंस गया, जिसे एंबुलेंस स्टाफ ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद निकाला.

ग्वालियर-जबलपुर रोड पर कंटेनर में घुसी कार

पुलिस थाना देवरी के अनुसार सोमवार तड़के करीब 4 बजे कार एमपी- 20 जेड एम 8755 ग्वालियर से जबलपुर जा रही थी. कार में मदनमहल जबलपुर निवासी श्यामलाल ठाकुर (60) उनकी पत्नी मुन्नी बाई (56) सवार थी. जबकि 29 साल का उनका बेटा कन्हैया लाल कार चला रहा था. एनएच-44 सीमा धना गांव के पास बने पेट्रोल पंप के सामने कार कंटेनर में घुस गई. बताया जाता है कि कार तेज रफ्तार में थी. इस हादसे में कार सवार वृद्ध पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गयी. कार चला रहे युवक को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है. उसके सिर और हाथ-पैर में कई जगह फैक्चर हो गए हैं. हादसे में कार चकनाचूर हो गयी.

sagar road accident
कंटेनर में पीछे से जा घुसी कार (ETV BHARAT)

ALSO READ :

सीहोर में बस-ट्रक की टक्कर, एक यात्री की मौत, 13 घायल, ग्रामीण बने फरिश्ता

इंदौर में तेज रफ्तार कार का कहर, रोंगटे खड़े हो जाएंगे, युवक को एक किमी घसीटा

स्टेयरिंग में फंसे ड्राइवर को कड़ी मशक्कत से निकाला

ऐसा माना जा रहा है कि तेज रफ्तार में कर चला रहे युवक को तेज झपकी आई होगी, तभी कार कंटेनर में पीछे से घुस गई. सूचना मिलने पर नेशनल हाइवे की इमरजेंसी पेट्रोलिंग और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस चालक दीपक पटेल ने बताया "तड़के करीब 5 बजे वह घटनास्थल पर पहुंचे. कार में पीछे बैठे वृद्धि पति-पत्नी की मौत हो गई थी. कार चला रहा उनका बेटा बुरी तरह से स्टेयरिंग में फंसा था. सभी ने मिलकर लोहे की रॉड से कार की स्टेयरिंग में फंसे युवक को बड़ी मशक्कत से निकाला."

सागर। नेशनल हाइवे 44 पर देवरी के नजदीक कंटेनर में तेज रफ्तार कार पीछे से जा घुसी. हादसे में कार में सवार वृद्ध पति-पत्नी की मौत हो गयी. वहीं, कार चला रहा उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा सोमवार सुबह करीब 4:30 हुआ. निजी कार से बुजुर्ग पति-पत्नी अपने बेटे के साथ दीपावली त्यौहार पर जबलपुर जा रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और गाड़ी चला रहा बेटा बुरी तरह से स्टेयरिंग में फंस गया, जिसे एंबुलेंस स्टाफ ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद निकाला.

ग्वालियर-जबलपुर रोड पर कंटेनर में घुसी कार

पुलिस थाना देवरी के अनुसार सोमवार तड़के करीब 4 बजे कार एमपी- 20 जेड एम 8755 ग्वालियर से जबलपुर जा रही थी. कार में मदनमहल जबलपुर निवासी श्यामलाल ठाकुर (60) उनकी पत्नी मुन्नी बाई (56) सवार थी. जबकि 29 साल का उनका बेटा कन्हैया लाल कार चला रहा था. एनएच-44 सीमा धना गांव के पास बने पेट्रोल पंप के सामने कार कंटेनर में घुस गई. बताया जाता है कि कार तेज रफ्तार में थी. इस हादसे में कार सवार वृद्ध पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गयी. कार चला रहे युवक को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है. उसके सिर और हाथ-पैर में कई जगह फैक्चर हो गए हैं. हादसे में कार चकनाचूर हो गयी.

sagar road accident
कंटेनर में पीछे से जा घुसी कार (ETV BHARAT)

ALSO READ :

सीहोर में बस-ट्रक की टक्कर, एक यात्री की मौत, 13 घायल, ग्रामीण बने फरिश्ता

इंदौर में तेज रफ्तार कार का कहर, रोंगटे खड़े हो जाएंगे, युवक को एक किमी घसीटा

स्टेयरिंग में फंसे ड्राइवर को कड़ी मशक्कत से निकाला

ऐसा माना जा रहा है कि तेज रफ्तार में कर चला रहे युवक को तेज झपकी आई होगी, तभी कार कंटेनर में पीछे से घुस गई. सूचना मिलने पर नेशनल हाइवे की इमरजेंसी पेट्रोलिंग और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस चालक दीपक पटेल ने बताया "तड़के करीब 5 बजे वह घटनास्थल पर पहुंचे. कार में पीछे बैठे वृद्धि पति-पत्नी की मौत हो गई थी. कार चला रहा उनका बेटा बुरी तरह से स्टेयरिंग में फंसा था. सभी ने मिलकर लोहे की रॉड से कार की स्टेयरिंग में फंसे युवक को बड़ी मशक्कत से निकाला."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.