ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ने ली 4 जानें, पन्ना में कार ने बाइक सवारों को रौंदा, सागर में ट्रक से टक्कर में भाई बहन की मौत - SAGAR ROAD ACCIDENT - SAGAR ROAD ACCIDENT

गुरुवार को मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. पन्ना के दुगर्गवां मोड़ के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, सागर के कर्रापुर क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से भाई बहन की मौत हो गई.

PANNA ROAD ACCIDENT
पन्ना में भीषण सड़क हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 6:41 AM IST

Updated : Aug 16, 2024, 11:22 AM IST

पन्ना: पन्ना जिले के दुगर्गवां मोड़ पर भीषण हादसा हो गया. गुरुवार को शाहनगर से कटनी की ओर दो युवक पल्सर गाड़ी से जा रहे थे. दुगर्गवां मोड़ के पास कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी लगने के बाद पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य अमला घटना स्थल पर पहुंचा. जहां सीएचसी शाहनगर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के लोधी ने दोनों को अत्याधिक चोटें आने के चलते मृत घोषित कर दिया.

बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत
मृतकों की पहचान बालेंद्र सिंह (उम्र 25 वर्ष) निवासी लमतरा मड़ैयन व मुकेश आदिवासी (उम्र 28 वर्ष) निवासी बीजाखेड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शाहनगर स्थित शव गृह पहुंचा दिया है. वहीं, शाहनगर थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना के बाद से मृतकों के परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है.

Also Read:

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे बच्चे, अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई छात्र घायल

इंदौर में चार्टर्ड बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, ड्राइवर व कंडक्टर अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर में सड़क पर खड़ी ASP की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत, पत्नी-बच्चे भी घायल

ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को रौंदा
इधर सागर जिले के कर्रापुर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार भाई बहन की मौत हो गई. घटना 15 अगस्त गुरुवार की है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार भाई बहन दमोह जा रहे थे. तभी बंडा रोड पर ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

पन्ना: पन्ना जिले के दुगर्गवां मोड़ पर भीषण हादसा हो गया. गुरुवार को शाहनगर से कटनी की ओर दो युवक पल्सर गाड़ी से जा रहे थे. दुगर्गवां मोड़ के पास कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी लगने के बाद पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य अमला घटना स्थल पर पहुंचा. जहां सीएचसी शाहनगर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के लोधी ने दोनों को अत्याधिक चोटें आने के चलते मृत घोषित कर दिया.

बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत
मृतकों की पहचान बालेंद्र सिंह (उम्र 25 वर्ष) निवासी लमतरा मड़ैयन व मुकेश आदिवासी (उम्र 28 वर्ष) निवासी बीजाखेड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शाहनगर स्थित शव गृह पहुंचा दिया है. वहीं, शाहनगर थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना के बाद से मृतकों के परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है.

Also Read:

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे बच्चे, अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई छात्र घायल

इंदौर में चार्टर्ड बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, ड्राइवर व कंडक्टर अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर में सड़क पर खड़ी ASP की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत, पत्नी-बच्चे भी घायल

ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को रौंदा
इधर सागर जिले के कर्रापुर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार भाई बहन की मौत हो गई. घटना 15 अगस्त गुरुवार की है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार भाई बहन दमोह जा रहे थे. तभी बंडा रोड पर ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Last Updated : Aug 16, 2024, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.