सागर: मोतीनगर थाना इलाके में एक ऑटो चालक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, 7 दिसम्बर को अपने घर से ऑटो लेकर निकला ऋषि अहिरवार फिर घर वापस नहीं आया. 8 दिसम्बर को उसके परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीकों से जांच पड़ताल शुरू की, तो 10 दिसम्बर की रात एक संदिग्ध पकड़ा गया.
आरोपी ने ऑटो चालक को दफनाया
पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया. आरोपी ने बताया कि ऑटो चालक को मारकर दफना दिया है. बुधवार की सुबह पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में दफन शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
यह है पूरा मामला
मोतीनगर थाना इलाके के मंगलगिरी क्षेत्र में अचानक पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ भारी पुलिस बल पहुंचा. यहां भारी पुलिस बल देखकर आसपास के लोग सकते में आ गए. दरअसल, यहां पुलिस और प्रशासन एक शव को निकलवाने के लिए पहुंचा था. क्योंकि 4 दिन से गायब ऑटो चालक को कुछ लोगों ने मारकर मंगलगिरी में दफना दिया था. पुलिस ने यहां से 7 दिसंबर को गायब हुए ऑटो चालक ऋषि अहिरवार (22) का शव बरामद किया.
परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी
पुलिस ने बताया कि काकागंज निवासी ऋषि अहिरवार 7 दिसंबर को घर से ऑटो लेकर निकला था, लेकिन दूसरे दिन तक वापस नहीं आया. परिजनों ने आसपास पता लगाया, लेकिन जब कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने 8 दिसंबर को थाने पहुंचकर ऋषि अहिरवार के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो एक व्यक्ति ने अपना जुर्म कबूल लिया.
- मुरैना ब्लास्ट मामला: 13 घंटे बाद मलबे में मिली लापता महिला, 3 की मौत, कई गंभीर
- गाने की तेज आवाज से सो नहीं पा रहा था नवजात, शांत कराने पहुंचे पिता का काट दिया गला
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने कहा, "8 दिसम्बर को मोतीनगर थाना में एक गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो इनमें से एक आरोपी ने जुर्म को कबूल लिया. जिसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने पदाधिकारियों की मौजूदगी में दफन शव को खोदकर बाहर निकाला. मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."