सागर। सागर-कानपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में सोमवार को एक ऑयल टैंकर पलट गया. इसके बाद ऑयल लूटने के लिए ग्रामीणों में होड़ लग गई. दरअसल कानपुर जा रहा ऑयल टैंकर सागर छतरपुर जिले की सीमा के पास हीरापुर घाटी के नजदीक पलट गया. उसमें से रिस रिसकर ऑयल बहने लगा.जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को खबर लगी, तो लोग ऑयल लूटने के लिए अपने घरों से बर्तन और बड़े-बड़े डिब्बे लेकर पहुंच गए और लूटने की होड़ में विवाद की भी स्थिति बन गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को काबू करने में नाकाम दिखी.
क्या है मामला
सोमवार को जिले के शाहगढ़ थाना की हीरापुर घाटी में एक सड़क हादसे के बाद एक ऑयल टैंकर पलट गया. यह ऑयल टैंकर बिलासपुर से कानपुर जा रहा था. ऑयल टैंकर पलटने के बाद लूटपाट के हालात बन गए. दरअसल टैंकर के पलटते ही उसमें से धीरे-धीरे ऑयल रिसने लगा. आसपास के गांव के ग्रामीणों को ये खबर लगी कि ऑयल का टैंकर पलटा है, तो ग्रामीण अपने घर से ऑयल भरने के लिए बड़े-बड़े कैन लेकर पहुंच गए. ये खबर घटनास्थल के आसपास के गांवों में तेजी से फैली और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग ऑयल लूटने के लिए पहुंच गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को रोकने में नाकाम नजर आई.
ये भी पढ़ें: |
करीब 4 घंटे तक सड़क रही जाम
इस घटना के चलते और लोगों की भीड़ के कारण सागर-कानपुर हाईवे जाम हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से पलटे हुए टैंकर को रास्ते से हटाया, तब जाकर हाईवे खुल सका. सागर कानपुर हाईवे पर हीरापुर घाटी हादसों के लिए मशहूर है. दरअसल ये काफी घुमावदार घाटी है और अक्सर यहां पर नए ड्राइवर या जिनको हीरापुर घाटी की जानकारी नहीं है, वो नियंत्रण खो देते हैं और ऐसे ही हादसे सामने आते हैं. खासकर तेज गति से आ रहे भारी वाहन हीरापुर घाटी पर नियंत्रण खोकर घाटी में गिर जाते हैं.