ETV Bharat / state

आसमानी आग में झुलस रहा बुंदेलखंड, कई जिलों में 43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, दतिया ने तोड़े सारे रिकॉर्ड - heatwave in bundelkhand - HEATWAVE IN BUNDELKHAND

मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में इन दिनों गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. बात करें एमपी के बुंदेलखंड की तो यहां रविवार को अधिकाश जिलें में पारा 43℃ के ऊपर पहुंच गया. दतिया में तो पिछले दो दिनों से पारा 47℃ के ऊपर बना रहा है.

HEATWAVE IN BUNDELKHAND
आसमानी आग में झुलस रहा बुंदेलखंड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 5:58 AM IST

Updated : May 21, 2024, 7:30 AM IST

आसमानी आग में झुलस रहा बुंदेलखंड (ETV BHARAT)

सागर। पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. प्रदेश का बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल इलाका तो भट्टी की तरह तप रहा है. बुंदेलखंड में रविवार को जहां खजुराहो में 44.6℃ तापमान दर्ज किया गया, तो दतिया का तापमान पिछले दो दिनों से 47℃ के ऊपर पहुंच रहा है. बुंदेलखंड के तमाम जिलों का हाल ऐसा ही है. सभी जिलों में पारा 42℃ के ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी मध्य प्रदेश के साथ-साथ बुंदेलखंड में आने वाले दिनों में और भी गर्मी बढ़ेगी और पूरा इलाका लू की चपेट में होगा. साथ ही मंगलवार से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई गई है.

बुंदेलखंड में सड़कों पर लगा कर्फ्यू

बीते हफ्ते के आखिरी दिनों में बुंदेलखंड में तेजी से तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई. हालत ये है कि शनिवार को बुंदेलखंड के अधिकांश जिलों का तापमान 42℃ के ऊपर और रविवार को कुछ इलाकों में 43℃ के ऊपर दर्ज किया गया. रविवार को तो सूरज देवता ऐसे कुपित नजर आए कि बुंदेलखंड में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए. हालांकि, बीच-बीच में हल्की बारिश और तेज हवाओं के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली. लेकिन दिन भर गर्मी हवा और लू के कारण लोगों ने घर में रहना बेहतर समझा.

बुंदेलखंड के प्रमुख स्थानों के पिछले दो दिनों के तापमान पर नजर

HEATWAVE IN BUNDELKHAND
आसमानी आग में झुलस रहा बुंदेलखंड (etv bharat)
HEATWAVE IN BUNDELKHAND
आसमानी आग में झुलस रहा बुंदेलखंड (etv bharat)

ये भी पढ़ें:

मॉनसून 100 घंटे पहले देगा दस्तक, जून की इस तारीख से एमपी में झमाझम बारिश, जानें पूरी गुड न्यूज

खूब तपेगा सूरज! आजादी के बाद MP के सबसे गर्म शहर का रिकॉर्ड बनाएगा दतिया-भिंड, 48 डिग्री के पार जा सकता है तापमान

क्या कहना है मौसम विभाग का?

मौसम विभाग की मानें तो पिछले दो दिनों में प्रदेश के कुछ संभागों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में सर्वाधिक लू का प्रकोप दतिया, टीकमगढ़ और खजुराहो में देखने को मिला है. ग्वालियर और रतलाम में भी पिछले दो दिनों में लू का प्रकोप रहा है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान 40℃ से ऊपर 43-44℃ तक दर्ज किया गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में बने चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश में वर्षा देखने मिल रही है. हालांकि, मंगलवार तक वर्षा होने से गर्मी से निजात मिल जाएगी. साथ ही अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ संभागों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. खासकर पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होगी और उत्तरी मध्य प्रदेश में यानि ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, राजगढ़, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में लू का असर देखने के लिए मिलेगा. प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में भी अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है.

आसमानी आग में झुलस रहा बुंदेलखंड (ETV BHARAT)

सागर। पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. प्रदेश का बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल इलाका तो भट्टी की तरह तप रहा है. बुंदेलखंड में रविवार को जहां खजुराहो में 44.6℃ तापमान दर्ज किया गया, तो दतिया का तापमान पिछले दो दिनों से 47℃ के ऊपर पहुंच रहा है. बुंदेलखंड के तमाम जिलों का हाल ऐसा ही है. सभी जिलों में पारा 42℃ के ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी मध्य प्रदेश के साथ-साथ बुंदेलखंड में आने वाले दिनों में और भी गर्मी बढ़ेगी और पूरा इलाका लू की चपेट में होगा. साथ ही मंगलवार से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई गई है.

बुंदेलखंड में सड़कों पर लगा कर्फ्यू

बीते हफ्ते के आखिरी दिनों में बुंदेलखंड में तेजी से तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई. हालत ये है कि शनिवार को बुंदेलखंड के अधिकांश जिलों का तापमान 42℃ के ऊपर और रविवार को कुछ इलाकों में 43℃ के ऊपर दर्ज किया गया. रविवार को तो सूरज देवता ऐसे कुपित नजर आए कि बुंदेलखंड में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए. हालांकि, बीच-बीच में हल्की बारिश और तेज हवाओं के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली. लेकिन दिन भर गर्मी हवा और लू के कारण लोगों ने घर में रहना बेहतर समझा.

बुंदेलखंड के प्रमुख स्थानों के पिछले दो दिनों के तापमान पर नजर

HEATWAVE IN BUNDELKHAND
आसमानी आग में झुलस रहा बुंदेलखंड (etv bharat)
HEATWAVE IN BUNDELKHAND
आसमानी आग में झुलस रहा बुंदेलखंड (etv bharat)

ये भी पढ़ें:

मॉनसून 100 घंटे पहले देगा दस्तक, जून की इस तारीख से एमपी में झमाझम बारिश, जानें पूरी गुड न्यूज

खूब तपेगा सूरज! आजादी के बाद MP के सबसे गर्म शहर का रिकॉर्ड बनाएगा दतिया-भिंड, 48 डिग्री के पार जा सकता है तापमान

क्या कहना है मौसम विभाग का?

मौसम विभाग की मानें तो पिछले दो दिनों में प्रदेश के कुछ संभागों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में सर्वाधिक लू का प्रकोप दतिया, टीकमगढ़ और खजुराहो में देखने को मिला है. ग्वालियर और रतलाम में भी पिछले दो दिनों में लू का प्रकोप रहा है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान 40℃ से ऊपर 43-44℃ तक दर्ज किया गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में बने चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश में वर्षा देखने मिल रही है. हालांकि, मंगलवार तक वर्षा होने से गर्मी से निजात मिल जाएगी. साथ ही अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ संभागों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. खासकर पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होगी और उत्तरी मध्य प्रदेश में यानि ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, राजगढ़, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में लू का असर देखने के लिए मिलेगा. प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में भी अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है.

Last Updated : May 21, 2024, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.