सागर: शहर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को करोड़ों की लागत से संवारा गया है, लेकिन इस झील में कुछ लोग कचरा फेंक रहे हैं. बीते दिनों कार से पहुंचे एक शख्स ने झील में कचरा फेंका था. सीसीटीवी में कचरा फेंकते हुए कैद होने के बाद नगर निगम की टीम ने शख्स का पता लगाकर जुर्माना लगाया है.
स्मार्ट सिटी के तहत बनाई गई थी झील
एक समय सागर की लाखा बंजारा झील की ऐसी बदहाली थी कि झील की दुर्दशा राजनीति का मुद्दा हुआ करती थी. इसके बाद सागर को देश की 100 स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया. इसके बाद लाखा बंजारा झील की तस्वीर बदली. झील के गहरीकरण, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए और झील के बीच एक शानदार एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया गया, लेकिन शहर के कुछ नागरिक अपनी जिम्मेदारी भूलकर झील में अपने घरों का कूड़ा फेंक रहे हैं. खास बात ये है कि ऐसा करने वालों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि नगर निगम की तीसरी आंख यानि सीसीटीवी कैमरे में उनकी हरकत कैद हो रही है.
झील में कचरा फेंकने वाले व्यक्ति पर लगा जुर्माना
बुधवार शाम को शहर की पोद्दार कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति अपनी कार से लाखा बंजारा झील के ऐलिवेटेड कॉरिडोर में पहुंचे और कचरे की भरी बोरी झील में फेंक दिया. उनकी यह हरकत स्मार्ट सिटी के कैमरों में कैद हो गई. जानकारी लगते ही नगर निगम आयुक्त ने परिवहन विभाग से गाड़ी का नंबर ट्रेस करवाते हुए संबंधित व्यक्ति को ढूंढ निकाला. नगर निगम ने उस व्यक्ति पर 5000 रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया है. इसके पहले मकरोनिया निवासी एक व्यक्ति पर जुर्माना लगाया गया था.
ये भी पढ़ें: करोड़पति सेठजी का कचरा शौक, मुरैना के तीन मंजिला मकान में जमा किया तीन ट्रॉली कचरा भोपाल के अखलाक अहमद ने कबाड़ से बदली कूड़ाघरों की रंगत, लोग अब लेते हैं मजे से सेल्फी |
झील गंदी करने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया, ''जो भी व्यक्ति झील में कचरा या कोई भी सामग्री फेंकते हुए पकड़ा जाएगा. उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.'' उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वह झील की स्वच्छता बनाए रखें और ऐसे किसी व्यक्ति को देंखे तो उसकी सूचना नगर निगम को दें, ताकि ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जा सके.