सागर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठित एफएसटी टीम ने गश्ती के दौरान बोलेरो वाहन से दस लाख रूपए बरामद किए हैं. टीम ने ये कार्यवाही दमोह लोकसभा क्षेत्र में सानौधा थाना इलाके के बमोरी डूंगर गांव में की है. पैसों को लेकर वाहन में मौजूद चार लोग कोई हिसाब-किताब नहीं दे पाए. जिसके बाद जब्त रूपए को सील बंद कर कोषालय में जमा कर दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
चुनाव आयोग के निर्देश पर टीम का गठन
रहली एसडीएम गोविंद दुबे ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने एफएसटी टीम का गठन किया है. जिले भर में एफएसटी की टीम गश्ती कर रही है और अंतर जिला सीमा पर वाहन चेकिंग की जा रही है. गश्ती के दौरान सनौधा थाना के बमोरी डूंगर गांव के पास मकरोनिया निवासी जितेंद्र यादव से 10 लाख रुपए की राशि जब्त की है. ये राशि बोलेरो वाहन एमपी 15 टी 3663 से जब्त की गयी है. बोलेरो में तीन अन्य लोग भी सवार थे.
एफएसटी उड़न दस्ते ने की कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में एफएसटी टीम की गठित उड़न दस्ता ने ये कार्रवाई की. उड़न दस्ता के टीम में अजय अहिरवार और सनौधा थाना के प्रधान आरक्षक उमेश तिवारी शामिल थे. जब्त नगद 10 लाख रूपए की राशि को सील बंद पैकेट में डबल लॉक की अभिरक्षा के साथ कोषालय में रखा गया है।
ये भी पढ़े: इंदौर में पुलिस ने पुलिस को पकड़ा, सामने आया नकली वर्दी का खेल चंबल में बेखौफ रेत माफिया, स्टीयरिंग छोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर किया डांस, प्रशासन को दिखाया ठेंगा |
स्कूल संचालक नहीं दे पाए हिसाब
एफएसटी टीम प्रभारी अजय अहिरवार ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में पता चला है की बोलेरो वाहन में मकरोनिया निवासी जितेंद्र यादव से दस लाख रूपये जब्त किए गए है. जितेंद्र यादव स्कूल संचालक है और उन्होंने बताया कि वे स्कूल के कामकाज के सिलसिले में मकरोनिया सेंट्रल बैंक से पैसे निकालकर परसोरिया ले जा रहे थे. लेकिन इसका कोई दस्तावेज वे पेश नहीं कर पाए. इसलिए पैसा जब्त कर कोषालय में जमा कराया गया है.