ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में नहीं कानून व्यवस्था, ममता जो कहे वही सही, चुनाव में जनता दिखा देगी ममता को सही जगह : साध्वी निरंजन ज्योति - Sadhvi Niranjan Jyoti slams Mamata - SADHVI NIRANJAN JYOTI SLAMS MAMATA

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कार्यकर्ताओं संग बैठक करने फतेहपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा. मंत्री ने कहा, कि चुनाव में जनता ममता बनर्जी को उसकी सही जगह दिखा देगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 8:37 AM IST

फतेहपुर: जिले में भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के घरवालों से मुलाकात करने के लिए जा रहे इस सवाल पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, कि मुझे लग रहा है, कि पूर्वांचल में जिस तरह से आतंक था, एक आतंक का अंत हुआ है. समाजवादी पार्टी हर मुद्दे को चुनाव के एंगल से देखती है, शायद मुझे लग रहा है, चुनाव नहीं होता तो अखिलेश वहां झांकने नहीं जाते. यह तो स्वाभाविक हार्ट अटैक से मौत हुई है. उस मौत को राजनीतिक मुद्दा बनाना अच्छा नहीं है.

इसे भी पढ़े-बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में हंगामा, स्थानीय लोगों ने गाड़ी रोक कर की नारेबाजी - Lok Sabha Election

पश्चिम बंगाल में एनआइए टीम पर हुए हमले के सवाल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा, कि यह एजेंसी स्वतंत्र होती हैं. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. पश्चिम बंगाल में जो ममता कहे वही सही, वहां पुलिस भी उनके कार्यकर्ता बनकर काम करती है. चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी को उनकी सही जगह दिखा देगी.

लालू यादव के खिलाफ एक बार फिर अरेस्ट वारंट जारी हुआ है, इस सवाल पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, कि देखिए मुझे लग रहा है, विपक्ष बौखलाया हुआ है. लालू यादव की गिरफ्तारी कांग्रेस की सरकार के समय में हुई थी. कांग्रेस की सरकार के समय में ही उन्हीं के बहुत सारे मंत्री जेल गए थे. तो मुझे लग रहा है कि यह संवैधानिक पद है. वह किसी के दबाव में काम नहीं करते. यदि दबाव में काम कर रहे होते तो कांग्रेस की सरकार रहते हुए उनके मंत्री जेल कैसे गए थे.

यह भी पढ़े-कम नहीं हो रही सपा प्रत्याशी की मुश्किलें, अब प्रत्याशी पति के खिलाफ वारंट जारी - Warrant For Yogesh Verma

फतेहपुर: जिले में भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के घरवालों से मुलाकात करने के लिए जा रहे इस सवाल पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, कि मुझे लग रहा है, कि पूर्वांचल में जिस तरह से आतंक था, एक आतंक का अंत हुआ है. समाजवादी पार्टी हर मुद्दे को चुनाव के एंगल से देखती है, शायद मुझे लग रहा है, चुनाव नहीं होता तो अखिलेश वहां झांकने नहीं जाते. यह तो स्वाभाविक हार्ट अटैक से मौत हुई है. उस मौत को राजनीतिक मुद्दा बनाना अच्छा नहीं है.

इसे भी पढ़े-बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में हंगामा, स्थानीय लोगों ने गाड़ी रोक कर की नारेबाजी - Lok Sabha Election

पश्चिम बंगाल में एनआइए टीम पर हुए हमले के सवाल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा, कि यह एजेंसी स्वतंत्र होती हैं. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. पश्चिम बंगाल में जो ममता कहे वही सही, वहां पुलिस भी उनके कार्यकर्ता बनकर काम करती है. चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी को उनकी सही जगह दिखा देगी.

लालू यादव के खिलाफ एक बार फिर अरेस्ट वारंट जारी हुआ है, इस सवाल पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, कि देखिए मुझे लग रहा है, विपक्ष बौखलाया हुआ है. लालू यादव की गिरफ्तारी कांग्रेस की सरकार के समय में हुई थी. कांग्रेस की सरकार के समय में ही उन्हीं के बहुत सारे मंत्री जेल गए थे. तो मुझे लग रहा है कि यह संवैधानिक पद है. वह किसी के दबाव में काम नहीं करते. यदि दबाव में काम कर रहे होते तो कांग्रेस की सरकार रहते हुए उनके मंत्री जेल कैसे गए थे.

यह भी पढ़े-कम नहीं हो रही सपा प्रत्याशी की मुश्किलें, अब प्रत्याशी पति के खिलाफ वारंट जारी - Warrant For Yogesh Verma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.