श्रीगंगानगर. किसान आंदोलन के चलते इलाके से किसानों का दिल्ली कूच लगातार जारी है. वहीं, कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने राजस्थान-पंजाब बॉर्डर की साधुवाली चेक पोस्ट को लगातार आठवें दिन भी बंद रखा है. इस कारण पंजाब आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
श्रीगंगानगर में पंजाब जाने के लिए दो बड़ी चेक पोस्ट हैं. साधुवाली चेक पोस्ट और पतली चेक पोस्ट, लेकिन साधुवाली चेक पोस्ट आठवें दिन भी बंद रही. इस चेक पोस्ट पर लोहे और सीमेंट के बेरिकेड्स लगाकर रास्ता जाम किया गया है. जिले में कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. किसानो की ओर से भी किसी तरह का बड़ा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है.
लोगों को हो रही है परेशानी : चेक पोस्ट बंद होने के कारण राजस्थान से पंजाब आने-जाने वाले लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब के बहुत से लोगों की जमीनें राजस्थान में हैं. राजस्थान के बहुत से लोगों की जमीनें पंजाब में है. इसके साथ बड़ी संख्या में दैनिक मजदूरी और नौकरीपेशा लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में आना-जाना करते हैं. इन लोगो को भारी परेशानी हो रही है. लोगों को 40 किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर पतली चेक पोस्ट के माध्यम से सफर करना पड़ रहा है.
एसपी ने किया बॉर्डर का निरिक्षण : जिले के नए एसपी गौरव यादव ने कहा कि राजस्थान-पंजाब बॉर्डर कि साधुवाली चेक पोस्ट का निरिक्षण किया है. उन्होंने कहा कि हालात की समीक्षा करने के बाद इस रास्ते को खोलने का विचार किया जाएगा.