वाराणसी: भेलूपुर थाना अंतर्गत सुदामापुरी क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी ने गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. घटना स्थल के पास पुलिस को व्यापारी का लाइसेंसी पिस्टल मिला है. पुलिस का कहना है कि व्यापारी अपने बेटों की असमय मौत की वजह से डिप्रेशन में रहते थे. इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली है. बहरहाल पिस्टल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.
पुलिस के अनुसार सुदामापुर में एक बड़े मकान में अनिल कुमार (65) अपने परिवार के साथ रहते थे. गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो घर के सभी लोग भाग कर उनके कमरे में पहुंचे. जहां अनिल खून से लथपथ पड़े मिले. परिजनों ने आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई. फॉरेंसिक टीम ने लाइसेंस पिस्टल को कब्जे में ले लिया है.
भेलूपुर थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अनिल कुमार मल्होत्रा चौक क्षेत्र के मुल्तान रहने वाले हैं. इस समय सुदामापुर में एक मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे. छोटे बेटे विक्की की मौत चार साल पहले हार्ट अटैक से हो गई थी. इसके बाद वे काफी दुखी रहते थे. इसी बीच दो महीने पहले बड़े बेटे विक्रम की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके बाद से अनिल काफी परेशान रहते थे. पिस्टल की फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : वाराणसी: कॉर्पोरेट कंपनी के सुपरवाइजर ने की आत्महत्या, खा रहे थे डिप्रेशन की दवा
31 साल के बैंक मैनेजर ने की खुदकुशी, कर्ज के जाल में फंसने से था परेशान