ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार पर बरसे पायलट, कहा- सदन में चर्चा से भाग रही सरकार, जनता से नहीं इनका कोई सरोकार - Bundi news

Sachin Pilot attack on BJP, एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को बूंदी पहुंचे टोंक विधायक सचिन पायलट ने राज्य की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार सदन में जनता के मुद्दों से कन्नी काट रही है.

Sachin Pilot attack on BJP
Sachin Pilot attack on BJP
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 6:37 PM IST

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट

बूंदी. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बूंदी पहुंचे, जहां वो सबसे पहले पूर्व मंत्री अशोक चांदना के निवास गए और उनके पिता व गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष देवलाल चांदना के निधन पर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया. वहीं, मौके पर मीडिया से रूबरू हुए पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहा है. कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने जा रही है और इस बार राज्य की जनता में कांग्रेस के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है.

भजनलाल सरकार पर पायलट का प्रहार : राज्य की भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि कई बार कहने के बाद भी सत्ताधारी दल सदन में जनता के मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है. सरकार युवाओं के मुद्दों से दूरी बना रही है तो रोजगार, शिक्षा व चिकित्सा पर भी इनका रुख अब तक साफ नहीं हो सका है.

इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले-भजनलाल सरकार के पहले अग्निवीर हैं सुरेंद्र पाल सिंह टीटी

एक साथ कार में बैठे दिखे दो धुर विरोधी : वहीं, जब चांदना पैलेस से सचिन पायलट बाहर निकले तो अलग ही दृश्य देखने को मिला. पायलट और अशोक चांदना एक साथ गाड़ी में बैठे नजर आए. इस दौरान विधायक चांदना कार चलाते दिखे. हालांकि, ये दोनों नेता एक-दूसरे धुर विरोधी माने जाते हैं. साथ ही दोनों गुर्जर समाज से आते हैं. ऐसे में इनके आने से राजस्थान की सियासत में कांग्रेस को फायदा हो सकता है.

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट

बूंदी. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बूंदी पहुंचे, जहां वो सबसे पहले पूर्व मंत्री अशोक चांदना के निवास गए और उनके पिता व गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष देवलाल चांदना के निधन पर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया. वहीं, मौके पर मीडिया से रूबरू हुए पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहा है. कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने जा रही है और इस बार राज्य की जनता में कांग्रेस के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है.

भजनलाल सरकार पर पायलट का प्रहार : राज्य की भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि कई बार कहने के बाद भी सत्ताधारी दल सदन में जनता के मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है. सरकार युवाओं के मुद्दों से दूरी बना रही है तो रोजगार, शिक्षा व चिकित्सा पर भी इनका रुख अब तक साफ नहीं हो सका है.

इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले-भजनलाल सरकार के पहले अग्निवीर हैं सुरेंद्र पाल सिंह टीटी

एक साथ कार में बैठे दिखे दो धुर विरोधी : वहीं, जब चांदना पैलेस से सचिन पायलट बाहर निकले तो अलग ही दृश्य देखने को मिला. पायलट और अशोक चांदना एक साथ गाड़ी में बैठे नजर आए. इस दौरान विधायक चांदना कार चलाते दिखे. हालांकि, ये दोनों नेता एक-दूसरे धुर विरोधी माने जाते हैं. साथ ही दोनों गुर्जर समाज से आते हैं. ऐसे में इनके आने से राजस्थान की सियासत में कांग्रेस को फायदा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.