बूंदी. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बूंदी पहुंचे, जहां वो सबसे पहले पूर्व मंत्री अशोक चांदना के निवास गए और उनके पिता व गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष देवलाल चांदना के निधन पर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया. वहीं, मौके पर मीडिया से रूबरू हुए पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहा है. कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने जा रही है और इस बार राज्य की जनता में कांग्रेस के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है.
भजनलाल सरकार पर पायलट का प्रहार : राज्य की भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि कई बार कहने के बाद भी सत्ताधारी दल सदन में जनता के मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है. सरकार युवाओं के मुद्दों से दूरी बना रही है तो रोजगार, शिक्षा व चिकित्सा पर भी इनका रुख अब तक साफ नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले-भजनलाल सरकार के पहले अग्निवीर हैं सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
एक साथ कार में बैठे दिखे दो धुर विरोधी : वहीं, जब चांदना पैलेस से सचिन पायलट बाहर निकले तो अलग ही दृश्य देखने को मिला. पायलट और अशोक चांदना एक साथ गाड़ी में बैठे नजर आए. इस दौरान विधायक चांदना कार चलाते दिखे. हालांकि, ये दोनों नेता एक-दूसरे धुर विरोधी माने जाते हैं. साथ ही दोनों गुर्जर समाज से आते हैं. ऐसे में इनके आने से राजस्थान की सियासत में कांग्रेस को फायदा हो सकता है.