ETV Bharat / state

पीएम मोदी के आरोपों पर सचिन पायलट का पलटवार, कहा मंगलसूत्र और मुसलमान ही बीजेपी का सहारा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

सरगुजा में सचिन पायलट ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश भरा.इस दौरान सचिन पायलट ने पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार किया.सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस करती है मुद्दों की बात, बीजेपी का काम मुद्दों से भटकाना.Surguja Lok Sabha Election 2024

Surguja Lok Sabha Election 2024
पीएम मोदी के आरोपों पर सचिन पायलट का पलटवार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 1:20 PM IST

Updated : May 1, 2024, 3:53 PM IST

मंगलसूत्र और मुसलमान ही बीजेपी का सहारा

सरगुजा : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सरगुजा का दौरा किया.इस दौरान सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर पलटवार किया है.सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को गलत बताया. सचिन पायलट ने कहा कि लोकतंत्र में पहला ऐसी बार हो रहा है कि विपक्ष सरकार के ऊपर नहीं बल्कि सत्ताधारी दल विपक्ष पर आरोप लगा रहा है.


कांग्रेस करती है मुद्दों की बात : सचिन पायलट ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो छपा हुआ है. हमने तो किसान की, नरेगा की, मजदूर की, निवेश की, चिकित्सा और शिक्षा की बात की है. भारतीय जनता पार्टी को जब कुछ सूझता नही है तो वो मंगलसूत्र, मुसलमान, हिंदू जैसी बातें करते हैं.

'' बीजेपी बात करें खाद की, फसल की, बिजली की, पानी की रोजगार की वो चर्चा होती नही है. छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार में जो चावल मिलता था वो आधा हो गया है. ये लोग प्रचार का जो मुद्दा है वो जज्बाती मुद्दों की तरफ मोड़ना चाहते हैं ताकि हो रियल इशूज हैं उससे लोगों का ध्यान भटक जाए" सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी

पीएम मोदी के आरोपों पर दिया जवाब : आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हेरिटेन्स टैक्स लागू करने का आरोप भी कांग्रेस पर लगाया था, इस पर सचिन पायलट ने कहा " ये कहां लिखा है, 55 साल इस देश में कांग्रेस पार्टी को शासन करने का मौका मिला. कभी छीना क्या किसी का मंगल सूत्र. जमीन किसानों को दी है, नरेगा का कानून लेकर आए हैं, गरीबी हटाओ का नारा इंदिरा गांधी जी ने दिया था. राजीव गांधी जी आईटी टेक्नोलॉजी लेकर आए. देश के अंदर सिर्फ नकारात्मक प्रचार करना शोभा नहीं देता, खासकर उन लोगों को जो बड़े पदों पर बैठे हैं. हमारा मानना है कि देश सबका है बराबर का अधिकार है. देश चलेगा संविधान से, संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर करने का केंद्र सरकार की कोशिशें हैं, लेकिन देश मजबूत है, इसका जवाब जनता देगी.

1 मई को बोरे बासी दिवस मनाने का उद्देश्य किसानों, मजदूरों को सम्मान देना लेकिन भाजपा नहीं चाहती कि ऐसा हो : भूपेश बघेल - Raigarh Lok Sabha
लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज से पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल एनकाउंटर, अबूझमाड़ में 10 नक्सली ढेर - Naxal encounter in Abujhmad
दुर्ग रेंज के हर थाने से दो पुलिसकर्मी बनेंगे साइबर एक्सपर्ट, साइबर अपराध रोकने दुर्ग आईजी ने दिए निर्देश - cyber crimes

मंगलसूत्र और मुसलमान ही बीजेपी का सहारा

सरगुजा : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सरगुजा का दौरा किया.इस दौरान सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर पलटवार किया है.सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को गलत बताया. सचिन पायलट ने कहा कि लोकतंत्र में पहला ऐसी बार हो रहा है कि विपक्ष सरकार के ऊपर नहीं बल्कि सत्ताधारी दल विपक्ष पर आरोप लगा रहा है.


कांग्रेस करती है मुद्दों की बात : सचिन पायलट ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो छपा हुआ है. हमने तो किसान की, नरेगा की, मजदूर की, निवेश की, चिकित्सा और शिक्षा की बात की है. भारतीय जनता पार्टी को जब कुछ सूझता नही है तो वो मंगलसूत्र, मुसलमान, हिंदू जैसी बातें करते हैं.

'' बीजेपी बात करें खाद की, फसल की, बिजली की, पानी की रोजगार की वो चर्चा होती नही है. छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार में जो चावल मिलता था वो आधा हो गया है. ये लोग प्रचार का जो मुद्दा है वो जज्बाती मुद्दों की तरफ मोड़ना चाहते हैं ताकि हो रियल इशूज हैं उससे लोगों का ध्यान भटक जाए" सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी

पीएम मोदी के आरोपों पर दिया जवाब : आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हेरिटेन्स टैक्स लागू करने का आरोप भी कांग्रेस पर लगाया था, इस पर सचिन पायलट ने कहा " ये कहां लिखा है, 55 साल इस देश में कांग्रेस पार्टी को शासन करने का मौका मिला. कभी छीना क्या किसी का मंगल सूत्र. जमीन किसानों को दी है, नरेगा का कानून लेकर आए हैं, गरीबी हटाओ का नारा इंदिरा गांधी जी ने दिया था. राजीव गांधी जी आईटी टेक्नोलॉजी लेकर आए. देश के अंदर सिर्फ नकारात्मक प्रचार करना शोभा नहीं देता, खासकर उन लोगों को जो बड़े पदों पर बैठे हैं. हमारा मानना है कि देश सबका है बराबर का अधिकार है. देश चलेगा संविधान से, संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर करने का केंद्र सरकार की कोशिशें हैं, लेकिन देश मजबूत है, इसका जवाब जनता देगी.

1 मई को बोरे बासी दिवस मनाने का उद्देश्य किसानों, मजदूरों को सम्मान देना लेकिन भाजपा नहीं चाहती कि ऐसा हो : भूपेश बघेल - Raigarh Lok Sabha
लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज से पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल एनकाउंटर, अबूझमाड़ में 10 नक्सली ढेर - Naxal encounter in Abujhmad
दुर्ग रेंज के हर थाने से दो पुलिसकर्मी बनेंगे साइबर एक्सपर्ट, साइबर अपराध रोकने दुर्ग आईजी ने दिए निर्देश - cyber crimes
Last Updated : May 1, 2024, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.