पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक ग्रामीण चिकित्सक का अपहरण कर लिया गया है. घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद के ऊपरी कला गांव में रहमान खान नामक ग्रामीण चिकित्सक क्लीनिक चलाता था. ग्रामीण चिकित्सक रहमान खान का सोमवार की शाम 7:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया.
रोगी दिखाने के बहाने आए थे अपराधी
अपराधी चार पहिया वाहन में आए थे. अपराधी रोगी को दिखाने के बहाने चिकित्सक को गाड़ी तक लाकर उसमें बैठा लिया. ग्रामीण चिकित्सक को गाड़ी में बैठाकर अपराधी छतरपुर की ओर निकल गए. वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. 20 घंटे बीत जाने के बावजूद ग्रामीण चिकित्सक का कोई सुराग नहीं मिला है. ना ही परिवार से किसी तरह की फिरौती की भी मांग की गई है.
आक्रोशित लोगों ने जपला-छतरपुर रोड किया जाम
वहीं घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझाकर शांत करा दिया. इस दौरान मुख्य पथ करीब 40 मिनट तक जाम रहा. पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पुलिस कई स्तर पर रहमान की सकुशल बरामदी का प्रयास कर रही है. बताते चलें कि ग्रामीण चिकित्सक रहमान खान का जपला-छतरपुर मुख्य पथ स्थित ऊपरी कला गांव के पास क्लीनिक है. ग्रामीण चिकित्सक रहमान खान का अपहरण वहीं से किया गया है.
जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज खंगाला
ग्रामीणों के अनुसार तीन अपराधी एक चार पहिया वाहन से रहमान खान के क्लीनिक के पास पहुंचे और रोगी देखने के बहाने उन्हें गाड़ी में जबरन बैठाकर चलते बने. इस संबंध में हुसैनाबाद के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि कंपाउंडर से घटना की जानकारी लेने के बाद छानबीन तेज कर दी गई है. जपला से छतरपुर तक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अपराधियों के हुलिया के बारे में जानकारी ली गई है.
ग्रामीण चिकित्सक की पत्नी ने हुसैनाबाद थाना में दिया आवेदन
इस संबंध में ग्रामीण चिकित्सक की पत्नी ने मंगलवार की सुबह हुसैनाबाद थाना को आवेदन दिया है. अपहरण का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. किसी तरह की फिरौती की मांग नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा. जानकारी के अनुसार ग्रामीण चिकित्सक रहमान खान बिहार के रोहतास जिला के बनतारा गांव के मूल निवासी हैं. उपरी कला स्थित निजी मकान में क्लीनिक चलाते थे. जबकि वह हुसैनाबाद के राजटोली मुहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
ऋण की किश्त नहीं चुकाने पर महिला के अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों के हंगामे के बाद फरार हुए एजेंट
आखिर कौन हैं वे लोग जो किसान को ठेकेदार समझ उठा ले गए, अनसुलझी अपहरण की गुत्थी सुलझा रही पुलिस
चाइनीज लोन एप का खौफ, खुद ही रची अपहरण की फर्जी कहानी, पुलिस ने 12 घंटे में किया उद्भेदन