पूर्णियाः छिटपुट हिंसा के बीच रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. जानकारी के मुताबिक रुपौली में करीब 58 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान हुई झड़प में कुछ लोगों के साथ-साथ एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है. वहीं आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने राज्य सरकार पर वोटिंग प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
कुछ मतदान केंद्रों पर हुई झड़पः आम तौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर हिंसक झड़प भी हुई. वहीं एक मतदान केंद्र पर पुलिस और पब्लिक में भी भिड़ंत हो गयी. इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया वहीं पुलिस के बल प्रयोग में कुछ लोगों को भी चोटें आईं.
बीमा भारती ने सीएम पर लगाए गंभीर आरोपः वहीं आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि "नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस ने और दबंगों ने मतदान प्रभावित करने की कोशिश की." बीमा भारती ने आरोप लगाया कि "उनके पोलिंग एजेंट और मतदाताओं के साथ पुलिस ने मारपीट की."
"पोलिंग एजेंट मोबाइल लेकर बैठा हुआ था. उसको पीठासीन अधिकारी ने मना किया कि मोबाइल लेकर नहीं रहना है. इस दौरान पोलिंग एजेंट ने पुलिसकर्मी से बकझक शुरू कर दी. जिसके बाद बाहर से कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. इसके जवाब में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. पूरे मामले की जांच की जा रही है."- पुलिस अधिकारी
बीमा भारती के इस्तीफे के कारण उपचुनावः बता दें कि 2020 में रुपौली से विधायक चुनी गयीं बीमा भारती के इस्तीफे के कारण उपचुनाव हुआ. दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान बीमा भारती ने जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया लोकसभा का चुनाव लड़ा था, हालांकि वो चुनाव हार गयीं और तीसरे नंबर पर रहीं.
रुपौली में त्रिकोणीय मुकाबलाः रुपौली विधानसभा उपचुनाव में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. आरजेडी की ओर से जहां बीमा भारती चुनाव लड़ रही हैं तो जेडीयू ने कलाधर मंडल को अपना कैंडिडेट बनाया है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं. 13 जुलाई को रिजल्ट आने के साथ ये साफ हो जाएगा कि आखिर इस बार रुपौली की जनता किसके साथ है ?
ये भी पढ़ेंःरुपौली उपचुनाव में वोटिंग खत्म, प्रत्याशियों का फैसला EVM में हुआ कैद - Rupauli By Election