नई दिल्ली:UPSC 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. वहीं दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में तैनात ASI जसवीर राणा की बेटी रूपल राणा ने इस परीक्षा में 26वीं रैंक हासिल की है. रूपल राणा मूल रुप से यूपी के बागपत जिले के बड़ौत गांव की रहने वाली है. उनके पिता दिल्ली पुलिस में ASI के पद पर तैनात हैं. रूपल राणा दिल्ली के लाजपत नगर के पुलिस कॉलोनी में रहती है. उनकी सफ़लता पर पुलिस कॉलोनी के लोगों ने रूपल के परिवार को बधाई दी और रूपल राणा का स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाई. बता दें कि रूपल राणा के परिवार में उनसे छोटी बहन स्वीटी राणा और भाई ऋषभ राणा और पिता जसबीर राणा साथ रहते है. हाल ही में जनवरी महीने में रूपल की मां का देहांत हो गया था. इस खुशी के मौके पर रूपल की मां उनके साथ नहीं है. इस दौरान ईटीवी भारत संवादाता निखिल कुमार ने रूपल राणा से खास बातचीत की है.
अगर आज मां साथ होती तो दोगुनी होती खुशी-रूपल राणा
रूपल राणा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि ''फाउंडेशन बैच मैंने ज्वाइन नहीं किया था, जीएस का सबकुछ मैंने खुद ही कवर किया था. ऑप्शनल पॉलिटिकल साइंस के लिए मैंने कोचिंग ली थी. मुझे खुशी है कि मैं अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया. मेरे माता-पिता की वजह से सफलता हासिल हुई. मैं सभी को धन्यवाद करना चाहती हूं कि वो मेरी खुशी में शामिल हुए. दुर्भाग्य से मेरी मां इस दुनिया में नहीं हैं. मां अगर आज होती तो और ज्यादा खुशी होती, जो मैंने सफलता हासिल की है आज वो अपनी आंखों से देख पाती.
तीन बार मिली निराशा चौथी बार मिली सफलता
रूपल राणा ने कहा कि ''मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने यूपीएससी की परीक्षा पास की हैं. मैं लगातार चार-पांच साल से इसकी तैयारी कर रही थी, लेकिन मैं बेहद खुश हूं कि आखिरकार हमने कड़ी मेहनत की बदौलत यह परीक्षा पास कर ली है. मेरी प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन बागपत जिले से हुई. मैंने बारहवीं पलानी राजस्थान से की, उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. यह परीक्षा मैंने चौथे प्रयास में हासिल की है. इससे पहले मैं तीन बार में प्रयास कर चुकी हूं जहां निराशा हाथ लगी थी. लेकिन मैंने निरंतर मेहनत की और उसका मुझे फल मिला है.
'कॉलेज के समय पढ़ते हुए आईएएस बनने का आया ख्याल, माता पिता का रहा सहयोग'
रूपल राणा ने बताया कि ''जब मैं कालेज में थी, तभी मैंने तय किया था कि मैं यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस अधिकारी बनना है. मेरे माता-पिता इस मेरे जीवन में अहम कड़ी रहे, जिनकी वजह से मैं यह सफलता हासिल कर पाई हूं. जब भी मैंने कभी भी उतार-चढ़ाव महसूस किया, मेरे माता-पिता ढाल बनकर मेरे साथ खड़े रहे''.
डिजिटल युग में युवाओं को दी सलाह, कैसे करे तैयारी
रूपल राणा ने कहा है कि चौथी बार में इस एग्जाम को क्लीयर किया है. यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को मेरी सलाह है कि वो आज के दौर में परीक्षा की तैयारी में डिजिटल और सोशल मीडिया की मदद ले सकते हैं. आपको कई अटेम्प्ट एग्जाम देने होते हैं, इसलिए आप अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहें. उन्होंने बताया कि कभी उन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम नहीं चलाया, पढ़ने के लिए टेलीग्राम और वाट्सएप का जरूरत के लिए उपयोग किया.
ये भी पढ़ें- रश्मि प्रधान को UPSC परीक्षा में मिली सफलता, बोलीं- तैयारी के लिए अब दिल्ली जाना जरूरी नहीं
पिता ने कहा दिन रात मेहनत करती थी रूपल
यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली रूपल राणा के पिता और दिल्ली पुलिस के एएसआई जसबीर सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ''मेरी बेटी ने समाज में मेरा मान बढ़ाया है, आज मुझे बहुत खुशी है कि मेरी बेटी ने पिछले 5-6 साल मेहनत की है उनकी मेहनत रंग लाई. उसकी मां अब नहीं रहीं और मैं काम पर चला जाता था. सारा दिन घर पर अकेले रहना और पढ़ाई कर आज इस मुकाम तक पहुंची है. दिल्ली पुलिस परिवार के कई बच्चों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. आज मेरे लिए खुशी का सबसे बड़ा दिन है.
ये भी पढ़ें- नोएडा की वर्धा खान ने हासिल की 18वीं रैंक, पिता की मौत के बाद भी नहीं हारी हिम्मत