दुर्ग : लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को दुर्ग जिला प्रशासन ने रन फॉर वोट मैराथन का आयोजन किया. पहली बार मतदान करने के लिए उत्साहित स्कूल, कॉलेज , एनएसएस और एनसीसी के छात्रों सहित 500 से अधिक नए मतदाताओं ने मैराथन में हिस्सा लिया.इसके लिए सुबह साढ़े सात बजे सभी लोग सेक्टर 9 हॉस्पिटल चौक के पास पहुंचे.ये मैराथन दौड़ हॉस्पिटल चौक से शुरू होकर सेन्ट्रल एवेन्यू रोड होते हुए सेक्टर 9 चौक पर ही खत्म हुआ. इस दौरान मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई.
युवाओं ने मतदान करने की ली शपथ : मैराथन में 18 से 30 वर्ष तक के युवा मतदाता शामिल हुए. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के बैनर तले रन फॉर वोट मैराथन का आयोजन हुआ. मैराथन में बीएसपी प्रबंधन ने भी भरपूर सहयोग किया.
जिला प्रशासन ने बताया वोटिंग का महत्व : कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ''पहली बार लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनने जा रहे हैं, इसके लिए सभी को बधाई. लोकतंत्र के पर्व में शामिल होकर आप भी पहली बार मतदान को यादगार बनाइए.''
वहीं जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने कहा कि युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाना हमारा लक्ष्य है. खुद के साथ परिवार को भी वोट के प्रति जागरूक करें और वोटिंग बूथ तक ले जाए.