ETV Bharat / state

मंत्रियों के साथ दौड़े सीएम, रायपुर में हुआ राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन - RUN FOR UNITY

रन फॉर यूनिटी का आयोजन रायपुर में किया गया. सीएम विष्णु देव साय ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

RUN FOR UNITY
मंत्रियों के साथ दौड़े सीएम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 1:06 PM IST

रायपुर: राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रायपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ शामिल हुए. सीएम ने मंत्रियों के साथ दौड़ में भी हिस्सा लिया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है. आयोजन के दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को धनतेरस, दीपावली, अन्नकूट, राज्य स्थापना दिवस और आने वाले छठ महापर्व की बधाई दी.

रन फॉर यूनिटी: रायपुर के तेलीबांधा में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. आयोजन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आोयजन किया जाता है. आयोजन का मकसद में एकजुटता और अखंडता को बढ़ावा देना है. सीएम विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए सीएम विष्णु देव साय, मंत्री रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, धार्मिक गुरु खुशवंत साहेब और पुरंदर मिश्रा ने भी दौड़ लगाई.

मंत्रियों के साथ दौड़े सीएम (ETV Bharat)

सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की सभी रिसायतों को भारत में मिलाया. भारत की एकता और अखंडता को एक रखने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

त्योहारों की बधाई: मंत्री रामविचार नेताम ने भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है. मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि ऐसे पावन मौके पर हमें देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने का प्रण लेना चाहिए. टंकराम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो लक्ष्य रखा है उसे हमें हासिल करना है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना है. 31 अक्टूबर को दीपावली होने के चलते इस बार रन फॉर यूनिटी का आयोजन 29 अक्टूबर को राज्य सरकार ने किया है.

अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव, अरुणाचल और आंध्र प्रदेश के खिलाड़ियों ने ठोकी ताल
ओलंपियन मनु भाकर होंगी वन खेल कूद प्रतियोगिता 2024 की मुख्य अतिथि
राजनांदगांव में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक, रस्साकसी रहा आकर्षण का केंद्र

रायपुर: राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रायपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ शामिल हुए. सीएम ने मंत्रियों के साथ दौड़ में भी हिस्सा लिया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है. आयोजन के दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को धनतेरस, दीपावली, अन्नकूट, राज्य स्थापना दिवस और आने वाले छठ महापर्व की बधाई दी.

रन फॉर यूनिटी: रायपुर के तेलीबांधा में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. आयोजन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आोयजन किया जाता है. आयोजन का मकसद में एकजुटता और अखंडता को बढ़ावा देना है. सीएम विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए सीएम विष्णु देव साय, मंत्री रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, धार्मिक गुरु खुशवंत साहेब और पुरंदर मिश्रा ने भी दौड़ लगाई.

मंत्रियों के साथ दौड़े सीएम (ETV Bharat)

सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की सभी रिसायतों को भारत में मिलाया. भारत की एकता और अखंडता को एक रखने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

त्योहारों की बधाई: मंत्री रामविचार नेताम ने भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है. मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि ऐसे पावन मौके पर हमें देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने का प्रण लेना चाहिए. टंकराम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो लक्ष्य रखा है उसे हमें हासिल करना है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना है. 31 अक्टूबर को दीपावली होने के चलते इस बार रन फॉर यूनिटी का आयोजन 29 अक्टूबर को राज्य सरकार ने किया है.

अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव, अरुणाचल और आंध्र प्रदेश के खिलाड़ियों ने ठोकी ताल
ओलंपियन मनु भाकर होंगी वन खेल कूद प्रतियोगिता 2024 की मुख्य अतिथि
राजनांदगांव में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक, रस्साकसी रहा आकर्षण का केंद्र
Last Updated : Oct 29, 2024, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.