ETV Bharat / state

ट्रेन में अफवाह का कहर, झारखंड में साढ़े तीन माह के भीतर दो ट्रेन हादसे, पांच लोगों की गई जान, मुआवजा के लिए उठाएं ये कदम - Accidents caused by rumours

Accidents caused by rumours. झारखंड में पिछले साढ़े तीन माह में दो बार ऐसे मामले आएं हैं जब अफवाह के कारण ट्रेन हादसा हुआ है. इन दोनों हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकी कई घायल हुए.

ACCIDENTS CAUSED BY RUMOUR
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 15, 2024, 6:01 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 7:05 PM IST

रांची: झारखंड में अफवाह की वजह से साढ़े तीन के भीतर दूसरा ट्रेन हादसा हुआ है. इसकी वजह से कुल पांच मासूमों को जान गंवानी पड़ी है. ताजा घटनाक्रम सीआईसी सेक्शन पर लातेहार के कुमंडीह रेलवे स्टेशन से जुड़ा है. 14 जून की रात करीब 8 बजे की घटना है. रांची से सासाराम जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह इस कदर फैली की घबराहट में कुछ यात्री दूसरे ट्रैक पर चले गए. इसी बीच मालगाड़ी की चपेट में आ गए. इस हादसे में नासरीगंज, रोहतास की मंजू देवी, बैरिया, डाल्टनगंज के 72 वर्षीय नंदलाल शुक्ला और गढ़वा के भवनाथपुर निवासी 30 वर्षीय विकास कुमार रजक की मौत हो गई.

जिंदगी की जंग लड़ रही है मासूम पीहू

इस ट्रेन हादसे में तेतरी देवी, सबा और हसीब खलीफा घायल हुए हैं. इन तीनों का इलाज लातेहार के सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि 02 साल की पीहू कुमारी के साथ दर्दनाक घटना घटी है. अफवाह सुनते ही पीहू के पिता सुशील कुमार अपनी बच्ची को गोद में लेकर पटरी के दूसरी तरफ कूद गए. इसकी वजह से बच्ची का सिर ट्रैक पर मौजूद पत्थर से टकरा गया. बच्ची गंभीर रूप से घायल है. उसे रिम्स रेफर किया गया है. रिम्स के बाद उसे रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीहू कुमारी रांची के अशोकनगर की रहने वाली है.

मुआवजा का क्या है प्रावधान

हाजीपुर रेल मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने ईटीवी भारत को बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि मुहैया करा दी गई है. बहुत जल्द 1-1 लाख रुपए और दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पीहू के परिजनों को 50 हजार रुपए की राशि मुहैया करा दी गई है. पीड़ित परिवार को अतिरिक्त 1 लाख रुपए मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के लोग रेलवे क्लेम्स ट्रिब्यूनल में अतिरिक्त मुआवजे के लिए दावा कर सकते हैं. इस दौरान यह देखा जाता है कि संबंधित पीड़ित के पास वैलिड टिकट था या नहीं साथ ही किसकी गलती की वजह से जान माल का नुकसान हुआ है.

28 फरवरी को जामताड़ा में भी फैली थी अफवाह

इसी तरह का ट्रेन हादसा महज साढ़े तीन माह पूर्व 28 फरवरी 2024 को जामताड़ा में हुआ था. विद्यासागर और कालाझरिया के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो यात्रियों की मौत हो गई थी. भगदड़ के दौरान कई लोग चोटिल हुए थे. उस दिन भागलपुर से यशवंतपुर जा रही अंग एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह उड़ी थी. ट्रेन के रुकने पर यात्री दूसरी ट्रैक पर चले गये थे. इसी बीच दूसरी लाइन पर आसनसोल से बैद्यनाथधाम जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ था.

ये भी पढ़ें:

कुमंडीह रेल हादसा : यात्रियों के लिए फरिश्ता बना चायवाला, कई लोगों की पटरी से खींचकर बचाई जान - Train accident in Latehar

कुमंडीह रेल हादसे के बाद उठ रहे कई सवाल, जंगली इलाकों में क्यों रोकी जाती हैं पैसेंजर ट्रेनें? नक्सल हमले का रहा है लंबा इतिहास - Latehar train accident

रांची: झारखंड में अफवाह की वजह से साढ़े तीन के भीतर दूसरा ट्रेन हादसा हुआ है. इसकी वजह से कुल पांच मासूमों को जान गंवानी पड़ी है. ताजा घटनाक्रम सीआईसी सेक्शन पर लातेहार के कुमंडीह रेलवे स्टेशन से जुड़ा है. 14 जून की रात करीब 8 बजे की घटना है. रांची से सासाराम जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह इस कदर फैली की घबराहट में कुछ यात्री दूसरे ट्रैक पर चले गए. इसी बीच मालगाड़ी की चपेट में आ गए. इस हादसे में नासरीगंज, रोहतास की मंजू देवी, बैरिया, डाल्टनगंज के 72 वर्षीय नंदलाल शुक्ला और गढ़वा के भवनाथपुर निवासी 30 वर्षीय विकास कुमार रजक की मौत हो गई.

जिंदगी की जंग लड़ रही है मासूम पीहू

इस ट्रेन हादसे में तेतरी देवी, सबा और हसीब खलीफा घायल हुए हैं. इन तीनों का इलाज लातेहार के सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि 02 साल की पीहू कुमारी के साथ दर्दनाक घटना घटी है. अफवाह सुनते ही पीहू के पिता सुशील कुमार अपनी बच्ची को गोद में लेकर पटरी के दूसरी तरफ कूद गए. इसकी वजह से बच्ची का सिर ट्रैक पर मौजूद पत्थर से टकरा गया. बच्ची गंभीर रूप से घायल है. उसे रिम्स रेफर किया गया है. रिम्स के बाद उसे रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीहू कुमारी रांची के अशोकनगर की रहने वाली है.

मुआवजा का क्या है प्रावधान

हाजीपुर रेल मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने ईटीवी भारत को बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि मुहैया करा दी गई है. बहुत जल्द 1-1 लाख रुपए और दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पीहू के परिजनों को 50 हजार रुपए की राशि मुहैया करा दी गई है. पीड़ित परिवार को अतिरिक्त 1 लाख रुपए मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के लोग रेलवे क्लेम्स ट्रिब्यूनल में अतिरिक्त मुआवजे के लिए दावा कर सकते हैं. इस दौरान यह देखा जाता है कि संबंधित पीड़ित के पास वैलिड टिकट था या नहीं साथ ही किसकी गलती की वजह से जान माल का नुकसान हुआ है.

28 फरवरी को जामताड़ा में भी फैली थी अफवाह

इसी तरह का ट्रेन हादसा महज साढ़े तीन माह पूर्व 28 फरवरी 2024 को जामताड़ा में हुआ था. विद्यासागर और कालाझरिया के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो यात्रियों की मौत हो गई थी. भगदड़ के दौरान कई लोग चोटिल हुए थे. उस दिन भागलपुर से यशवंतपुर जा रही अंग एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह उड़ी थी. ट्रेन के रुकने पर यात्री दूसरी ट्रैक पर चले गये थे. इसी बीच दूसरी लाइन पर आसनसोल से बैद्यनाथधाम जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ था.

ये भी पढ़ें:

कुमंडीह रेल हादसा : यात्रियों के लिए फरिश्ता बना चायवाला, कई लोगों की पटरी से खींचकर बचाई जान - Train accident in Latehar

कुमंडीह रेल हादसे के बाद उठ रहे कई सवाल, जंगली इलाकों में क्यों रोकी जाती हैं पैसेंजर ट्रेनें? नक्सल हमले का रहा है लंबा इतिहास - Latehar train accident

Last Updated : Jun 15, 2024, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.