हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर नवीन गल्ला मंडी में बनाए गए स्ट्रांगरूम की सुरक्षा में अर्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद हैं, लेकिन इस बीच ईवीएम हैक करने की आशंका को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने काफी देर तक संदिग्धों की काफी खोजबीन की, हालांकि कुछ हाथ नहीं लगा.
दरअसल, शनिवार रात सपाइयों को किसी ने सूचना दे दी कि मंडी की बाउंड्रीवाल के पीछे बस्ती में आधा दर्जन युवक कंप्यूटर और लैपटॉप से ईवीएम को हैक कर रहे हैं. इससे सपाइयों में खलबली मच गई. सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य नंदकिशोर शिवहरे ने घटनाक्रम से प्रत्याशी अजेन्द्र सिंह लोधी को अवगत कराया. प्रत्याशी ने रात में ही प्रशासन को इसकी सूचना दी. अधिकारियों के निर्देश पर रात में ही एलआईयू के साथ पुलिस को सक्रिय किया गया. पुलिस एवं एलआईयू ने बस्ती में छानबीन की, लेकिन कोई भी संदिग्ध हाथ नहीं लगा है. इस पर पुलिस ने सपाइयों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा. लेकिन इसके बाद सपाई सशंकित हैं कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है. जबकि प्रशासन ने स्ट्रांगरूमों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि यह सिर्फ अफवाह थी. मंडी के चारों तरफ पहले से ही पुलिस सुरक्षा बल तैनात है.
बता दें कि इसी तरह जौनपुर में भी हंगामा हुआ. मतदान समाप्त होने के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में सभी ईवीएम जमा करा दी गई. स्ट्रांग रूम के बाहर जवानों को तैनात कर दिया गया. सपा कार्यकर्ता भी यहां ईवीएम की निगरानी में लगे थे. इस बीच रात 11 बजे के आसपास EVM से भरा एक मिनी ट्रक पहुंच गया. सपा कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया. डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. डीएम के अनुसार मिनी ट्रक में रिजर्व ईवीएम थीं. कहीं पर मशीन खराब होने पर इसे वहां उपलब्ध कराया जाता है. डीसीएम को दूसरी जगह खड़ा कराना था, यह गलती से स्ट्रांग रूम के पास पहुंच गया था.