पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर बिहार सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीते कुछ दिनों में बिहार में हुई 14 आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए राज्य की डबल इंजन सरकार पर सवाल उठाए हैं. इसके बाद भाजपा ने पलटवार किया है. जिससे बिहार का राजनीतिक माहौल गरमा गया है.
तेजस्वी ने उठाये सवालः तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में बिहार सरकार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि राज्य में अपराधियों का बोलबाला है. उन्होंने 14 हालिया घटनाओं का जिक्र किया जिनमें हत्या, लूट, और अपहरण जैसी गंभीर अपराध शामिल हैं. तेजस्वी ने लिखा है- "बिहार में डबल इंजन सरकार के चंद घंटों के मंगलराज का अद्भुत आपराधिक नजारा देखिए. मुख्यमंत्री से लेकर दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर चुप्पी ओढ़े हुए है."
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजस्वी यादव ने जिन घटनाओं का जिक्र किया वो निम्न है.
- नवादा में सरेराह महिला को चाकू घोंपा, हालत नाजुक
- पटना में दो बहनों पर चाकू से हमला, दोनों गंभीर रूप से ज़ख्मी
- भागलपुर में बदमाशों ने निर्वस्त्र कर महिला की पीट-पीटकर की निर्मम हत्या
- सुपौल में दो बच्चों की निर्मम हत्या, गड्डे में मिले शव.
- मुंगेर के डंगरी नदी में महिला का मिला शव.
- छपरा में कोर्ट जा रहे दो प्रसिद्ध वकीलों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या.
- छपरा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक को गोली मार मचाया तांडव.
- छपरा में पुलिस टीम पर हमला.
- भोजपुर में प्लंबर की हत्या, कोईलवर पुल के पास मिली लाश.
- मोतिहारी के घोड़ासहन में अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार पैसे लूट फरार.
- गोपालगंज में हार्डवेयर कारोबारी को गोली मारी.
- बगहा में पंचायती के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग.
- आरा में हथियारबंद अपराधियों ने की फायरिंग, क्षेत्र में मचा हड़कंप, युवक को लगी गोली.
- पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग, एक को लगी गोली.
बीजेपी का पलटवारः तेजस्वी यादव के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह जांच का विषय है कि बिहार में अपराधी घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, "जंगलराज के समय में जो लोग अपराध में शामिल थे, क्या वही फिर से यहां जंगलराज तो नहीं लाना चाहते." उन्होंने तेजस्वी यादव के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
लालू-राबड़ी शासनकाल पर हमलाः बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करते हैं. लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल का जिक्र करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार ने वह जंगलराज भी देखा है, जब मुख्यमंत्री आवास से अपराधी अपराध का संचालन करते थे. एक समय था कि मुख्यमंत्री आवास अपराधियों पनाहगार हुआ करता था.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में वकील पिता-पुत्र की हत्या, कोर्ट जाने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली - Double Murder in Chapra
इसे भी पढ़ेंः चचेरे मामा की भांजी पर थी गलत नजर, विरोध करने पर बाप-बेटे को मारी गोली, पुत्र की मौत - shot dead in Bhagalpur