यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में घर का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बूडिया क्षेत्र के फकीरयान मोहल्ला में एक खंडहर मकान का बीम गिर गया. जिसमें चार बच्चे मलबे के नीचे दब गए. इस घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बच्चों को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
तीन बच्चे गंभीर: डॉक्टरों के अनुसार, तीनों बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. एक बच्चे की दोनों टांगें टूट गई हैं. जबकि दूसरे बच्चे के सिर पर गंभीर चोट है. तीसरे बच्चे को बाजू और टांग पर चोटें आई हैं. हादसे की जानकारी बच्चों के मामा राकीब ने दी. उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात तब हुई, जब चारों बच्चे खंडहर मकान के छज्जे पर खेल रहे थे. सरिये पर लटक कर झूल रहे थे. इसी दौरान छज्जे का बीम अचानक गिर गया और चारों बच्चे मलबे में दब गए.
स्थानीय निवासियों की मांग: चारों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इस दर्दनाक घटना ने पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है. प्रशासन और स्थानीय लोग इस हादसे को लेकर चिंतित हैं और खंडहर मकानों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं. बूड़िया थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल पर मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. जहां पर प्राचीन काल के बने हुए मकान और खंडहर आज भी खस्ता हालत में खड़े हैं.
ये भी पढ़ें: साइबर ठगी में DBS बैंक का रिलेशन मैनेजर गिरफ्तार, चुपके से बदल देता था मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी
ये भी पढ़ें: करनाल में चार मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, हथियार बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी