रुद्रपुरः मस्जिद में अवैध मदरसे के आड़ में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाने के मामले में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मौलवी को जेल भेज दिया है. पुलिस जांच के दौरान चार और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ होना पाया गया है. सभी के वीडियोग्राफी कर बयान दर्ज किए गए हैं. शनिवार को हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने विधायक के नेतृत्व में एसएसपी और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिले में चल रहे अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई और मौलवियों का सत्यापन करने की मांग की है.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मस्जिद में संचालित अवैध मदरसे में मौलवी द्वारा नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ करने और उन्हें अश्लील वीडियो दिखाने के मामले में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मौलवी शब्बीर रजा निवासी-डांग, थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस जांच में चार ओर बच्चियों के साथ मौलवी द्वारा छेड़छाड़ होना प्रकाश में आया है.
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 17 अगस्त को एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि मलशी गांव में मस्जिद है. जिसमें पीलीभीत का शब्बीर रजा मौलवी है. उसके द्वारा मस्जिद में अवैध रूप से मदरसा बनाया गया है. जिसमें वह दिनी उर्दू की तालीम देता था. जहां पर गांव के बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद उर्दू की तालीम लेने जाते थे. कुछ घंटे तालीम देने के बाद वह बड़े बच्चों को घर भेज देता था और छोटे बच्चों को अपने कमरे में ले जाकर उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाता था. पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलवी को मलशी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जांच के दौरान पीड़िता सहित चार और नाबालिग सामने आए हैं जिनके साथ भी मौलवी द्वारा छेड़छाड़ की गई है.
एसएसपी ने बताया कि पांचों नाबालिग के वीडियोग्राफी बयान दर्ज किए गए हैं. आरोपी मौलवी बच्चों का यौन शोषण करता था. उन्होंने CWC की टीम को घटना से अवगत कराकर गांव में पहुंच कर काउंसलिंग करने का अनुरोध किया है.
जिन्न का डर दिखाकर बच्चों का करता था यौन शोषण: आरोपी मौलवी दोपहर बाद बड़े बच्चों को घर भेज देता था और उसके बाद 8 साल की बच्चियों को कमरे में ले जाकर उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाता था. आरोपी मौलवी बच्चों को डरता था कि अगर वह छेड़छाड़ की बात किसी को बताएंगे तो वह डिब्बे से जिन्न निकाल कर उनके माता पिता को मरवा देगा.
दो माह से कर रहा था बच्चों का शारीरिक शोषण: मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी मौलवी दो माह पूर्व ही मस्जिद में आया था. तब से ही वह नाबालिग बच्चों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखा रहा था.
मॉनसून सत्र में रुद्रपुर विधायक द्वारा उठाया गया मुद्दा: रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा द्वारा मौलवी द्वारा किए गए घटना को मॉनसून सत्र में उठाया गया. उन्होंने कहा कि रुद्रपुर के मलशी गांव में एक मौलवी द्वारा जघन्य अपराध किया और विपक्ष के नेता चुप हैं. लॉ एंड ऑर्डर पर प्रदेश सरकार को घेर रहे है. लेकिन समुदाय विशेष के एक आरोपी के बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे. उन्होंने कहा कि विपक्ष को डर है कि उनका वोट बैंक खिसक जाएगा.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर के मदरसे में मौलवी का 'गंदा' काम, लड़कियों से छेड़छाड़, अकेले में दिखाता था अश्लील वीडियो