ETV Bharat / state

चारधाम हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, 2 साल से चल रहा था फरार - FRAUD BY HELICOPTER TICKET BOOKING

रुद्रप्रयाग पुलिस ने चारधाम हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया.

FRAUD BY HELICOPTER TICKET BOOKING
चारधाम हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2024, 4:24 PM IST

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा 2022 की केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के दो साथियों की गिरफ्तार पुलिस ने पहले ही कर चुकी है.

पुलिस के मुताबिक, मई 2022 में शिकायतकर्ता परीक्षित शारदा पुत्र डॉ. जितेन्द्र शारदा निवासी पंजेहरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश ने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की. शिकायत में उनके द्वारा कहा गया कि 7 मई 2022 को केदारनाथ धाम यात्रा के लिए उन्होंने ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुक किए. 12 लोगों के लिए टिकट बुकिंग के लिए टिकट व जीएसटी सहित उनसे कुल 1 लाख 12 हजार रुपए लिए गए. इनके द्वारा सारा भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया गया. जबकि हेलीपैड पर जाने पर उनको कोई भी टिकट उपलब्ध नहीं हो पाए. जबकि उनकी जमा धनराशि भी वापस नहीं की गई. वर्ष 2022 में ही इस मामले में थाना गुप्तकाशी पर ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जांच के दौरान इस मामले में कुल 3 आरोपी प्रकाश में आए. जिनमे से 2 आरोपियों को पुलिस ने माह अगस्त 2022 में ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही थी. शातिर किस्म का यह आरोपी निरंतर अपने ठिकाने बदलता रहा. समय-समय पर जिला पुलिस के स्तर से आरोपी पर ईनाम भी घोषित किए गए. वर्तमान समय में आरोपी पर 2500 का ईनाम घोषित था.

एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में फरार और इनामी आरोपियों की धरपकड़ के लिए सटीक योजना व सर्विलांस की सहायता से टीमों को रवाना किया गया और मुकदमे से संबंधित तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम सफल हुई.

पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आरोपी गुड्डू कुमार पुत्र चंद्रभूषण निवासी ग्राम नारंगा थाना मराची जिला पटना बिहार हाल निवासी मिल्क मैन कॉलोनी गली नंबर 10 थाना शास्त्री नगर जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी चमोली भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः चारधाम हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगे यात्रियों से लाखों रुपए, दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा 2022 की केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के दो साथियों की गिरफ्तार पुलिस ने पहले ही कर चुकी है.

पुलिस के मुताबिक, मई 2022 में शिकायतकर्ता परीक्षित शारदा पुत्र डॉ. जितेन्द्र शारदा निवासी पंजेहरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश ने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की. शिकायत में उनके द्वारा कहा गया कि 7 मई 2022 को केदारनाथ धाम यात्रा के लिए उन्होंने ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुक किए. 12 लोगों के लिए टिकट बुकिंग के लिए टिकट व जीएसटी सहित उनसे कुल 1 लाख 12 हजार रुपए लिए गए. इनके द्वारा सारा भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया गया. जबकि हेलीपैड पर जाने पर उनको कोई भी टिकट उपलब्ध नहीं हो पाए. जबकि उनकी जमा धनराशि भी वापस नहीं की गई. वर्ष 2022 में ही इस मामले में थाना गुप्तकाशी पर ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जांच के दौरान इस मामले में कुल 3 आरोपी प्रकाश में आए. जिनमे से 2 आरोपियों को पुलिस ने माह अगस्त 2022 में ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही थी. शातिर किस्म का यह आरोपी निरंतर अपने ठिकाने बदलता रहा. समय-समय पर जिला पुलिस के स्तर से आरोपी पर ईनाम भी घोषित किए गए. वर्तमान समय में आरोपी पर 2500 का ईनाम घोषित था.

एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में फरार और इनामी आरोपियों की धरपकड़ के लिए सटीक योजना व सर्विलांस की सहायता से टीमों को रवाना किया गया और मुकदमे से संबंधित तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम सफल हुई.

पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आरोपी गुड्डू कुमार पुत्र चंद्रभूषण निवासी ग्राम नारंगा थाना मराची जिला पटना बिहार हाल निवासी मिल्क मैन कॉलोनी गली नंबर 10 थाना शास्त्री नगर जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी चमोली भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः चारधाम हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगे यात्रियों से लाखों रुपए, दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.