ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन निखार रहा है छात्र-छात्राओं की मैनेजमेंट स्किल, केदारनाथ यात्रा के दौरान ये काम करेंगे नौनिहाल - Kedarnath Yatra 2024 - KEDARNATH YATRA 2024

Students will enhance their management skills during Kedarnath Yatra छात्र-छात्राओं में मैनेजमेंट स्किल बढ़ाने के लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है. केदारनाथ यात्रा के दौरान छात्रा-छात्राओं की ये स्किल उभारने के लिए उन्हें व्यवस्था संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण लेकर ये छात्र-छात्राएं भीड़ पर काबू पाने, ट्रैफिक जाम खुलवाने और यात्रियों के ठहरने आदि में सहयोग करने जैसे काम करेंगे.

KEDARNATH YATRA 2024
केदारनाथ यात्रा 2024 (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 6, 2024, 9:23 AM IST

रुद्रप्रयाग: नई शिक्षा नीति के अंतर्गत जनपद के स्कूली छात्र-छात्राओं को केदारनाथ धाम यात्रा मैनेजमेंट में सहयोग का मौका दिया जाएगा. छात्र-छात्राओं को पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी सहित यात्रा के दौरान भीड़ मैनेजमेंट एवं यात्रियों की अन्य सहायता करने का मौका मिलेगा. इसके लिये छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार की ओर से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. छात्र-छात्राओं में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रति रुझान पैदा करने एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य के हिसाब से कौशल विकसित करने के लिए शिक्षा विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है. विशेष पहल के तहत इस वर्ष केदारनाथ धाम यात्रा में गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के स्कूलों के छात्र-छात्राओं को यात्रा मैनेजमेंट में सहयोग का मौका दिया जाएगा. इच्छुक छात्र-छात्राओं को मॉक ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद यात्रा के दौरान भीड़ मैनेजमेंट, जाम की स्थिति में गाड़ियों की लाइन ठीक करवाना, स्वास्थ्य, जल सहित अन्य प्राथमिक आपातकाल होने पर ये लोग पुलिस को सूचित करेंगे. स्कूली छात्र भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं.

मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग पदमेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सोशल मीडिया एवं न्यूज पोर्टल में इसे गलत तरीके से पेश करते हुए छात्रों से सफाई करवाने एवं शौचालय साफ करवाने की बात कही जा रही है, जो कि एक अभिनव पहल का दुष्प्रचार करने की कोशिश है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 30-35 छात्रों को रोटेशन में 27 मई तक मैनेजमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा. बताया कि कौशल विकास के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्कूलों में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी लागू किए जा रहे हैं. इसी क्रम में इंटर कॉलेज फाटा में पर्यटन विकास आधारित कोर्स लॉन्च भी किया जा चुका है. भविष्य में इसी प्रकार अन्य स्कूलों में यही या अन्य कोर्स लागू करने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा मार्ग से हटाई गई बर्फ, धाम में पुनर्निर्माण कार्य शुरू, अब तक 7 हजार घोड़े-खच्चरों को मिला लाइसेंस

रुद्रप्रयाग: नई शिक्षा नीति के अंतर्गत जनपद के स्कूली छात्र-छात्राओं को केदारनाथ धाम यात्रा मैनेजमेंट में सहयोग का मौका दिया जाएगा. छात्र-छात्राओं को पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी सहित यात्रा के दौरान भीड़ मैनेजमेंट एवं यात्रियों की अन्य सहायता करने का मौका मिलेगा. इसके लिये छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार की ओर से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. छात्र-छात्राओं में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रति रुझान पैदा करने एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य के हिसाब से कौशल विकसित करने के लिए शिक्षा विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है. विशेष पहल के तहत इस वर्ष केदारनाथ धाम यात्रा में गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के स्कूलों के छात्र-छात्राओं को यात्रा मैनेजमेंट में सहयोग का मौका दिया जाएगा. इच्छुक छात्र-छात्राओं को मॉक ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद यात्रा के दौरान भीड़ मैनेजमेंट, जाम की स्थिति में गाड़ियों की लाइन ठीक करवाना, स्वास्थ्य, जल सहित अन्य प्राथमिक आपातकाल होने पर ये लोग पुलिस को सूचित करेंगे. स्कूली छात्र भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं.

मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग पदमेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सोशल मीडिया एवं न्यूज पोर्टल में इसे गलत तरीके से पेश करते हुए छात्रों से सफाई करवाने एवं शौचालय साफ करवाने की बात कही जा रही है, जो कि एक अभिनव पहल का दुष्प्रचार करने की कोशिश है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 30-35 छात्रों को रोटेशन में 27 मई तक मैनेजमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा. बताया कि कौशल विकास के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्कूलों में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी लागू किए जा रहे हैं. इसी क्रम में इंटर कॉलेज फाटा में पर्यटन विकास आधारित कोर्स लॉन्च भी किया जा चुका है. भविष्य में इसी प्रकार अन्य स्कूलों में यही या अन्य कोर्स लागू करने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा मार्ग से हटाई गई बर्फ, धाम में पुनर्निर्माण कार्य शुरू, अब तक 7 हजार घोड़े-खच्चरों को मिला लाइसेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.