ETV Bharat / state

हंगामे के साथ खत्म हुआ यूपीएल, इंवेट कंपनी को मिसमैनेजमेंट पड़ा भारी, चुकाया हजारों का मुआवजा - Ruckus In Dehradun Stadium

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 55 minutes ago

Uproar in UPL, Uttarakhand Premier League,Ruckus In Dehradun Stadium रविवार देर रात उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल मैच के बाद क्रिकेट स्टेडियम के बाहर जमकर हंगामा हुआ. यहां फाइनल मैच देखकर लौट रहे दर्शकों का सामान गुम हो गये. जब दर्शकों ने सिक्योरिटी से बात की तो उनके साथ अभद्रता की गई. आखिर में sspark sports के एमडी ने 20000 हजार देकर सभी को शांत करवाया.

RUCKUS IN DEHRADUN STADIUM
हंगामे के साथ खत्म हुआ यूपीएल (ETV BHARAT)

देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दौरान जहां एक तरफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल की धूम रही तो वही मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम के बाहर घंटो तक हंगामा चलता रहा. फाइनल मैच खत्म होने के बाद जब दर्शक स्टेडियम से बाहर लौटने लगे तो एंट्री गेट पर उनके द्वारा जमा किए गए सामान जैसे की हेलमेट, ब्लूटूथ इयरबड्स इत्यादि गायब हो गये.

जब दर्शकों ने एंट्री गेट पर मौजूद सिक्योरिटी से सामान वापस मांगा तो वे अभद्रता और मारपीट करने लगे. इस दौरान कई लोगों ने सुरक्षा कर्मियों के वीडियो भी रिकॉर्ड की. कई घंटे तक यहां हंगामा चलता रहा. दर्शकों ने बताया गया एक महिला के साथ भी एक पुरुष सुरक्षा गार्ड ने मारपीट की.

यह पूरा मामला जब मैच करवा रही स्पोर्ट्स कंपनी sspark sports के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव खन्ना तक पहुंची तो उन्हें खुद बीच बचाव के लिए दर्शकों के बीच आना पड़ा. काफी देर तक राजीव खन्ना ने खुद मामले को सुलझाने की कोशिश की. इस बीच पुलिस को भी बुला लिया गया. पुलिस की मौजूदगी में मामले को रफा दफा किया गया. आखिर में sspark sports के एमडी को तकरीबन दो दर्जन लोगों को मुआवजा देना पड़ा. इस पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शी और पीड़ित रोहित रावत ने पूरी जानकारी दी.

हंगामे के साथ खत्म हुआ यूपीएल (ETV BHARAT)

उन्होंने बताया जब वह स्टेडियम के अंदर गए तो सुरक्षा कर्मियों ने उनका सामान लिया. तब कहा कि उन्हें इसे सुरक्षित लौटा दिया जाएगा. जब दर्शक बाहर आए तो उन्हें कोई सामान नहीं मिला. सामान मांगने पर उनके साथ मारपीट की गई. बाद में जब भीड़ ने आवाज उठाई तो उनके साथ अभद्रता की गई. बाद में इवेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव खन्ना को खुद सामने आना पड़ा.प्रत्यक्षदर्शी और पीड़ित रोहित रावत ने बताया sspark sports के एमडी ने 20000 हजार देकर सभी को शांत करवाया.
इस पूरे मामले में ईटीवी भारत ने sspark sports & entertainment के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव खन्ना से भी बात करने की कोशिश की, मगर उन्होंने घटनास्थल पर कोई बात नहीं की. उसके बाद उन्हें दोबारा फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया.

पढ़ें- UPL में गूंजी 'उत्तराखंडियत', गढ़रत्न नेगी दा ने बताया भावनाओं की जीत, पांडवाज ने भी कही दिल की बात

पढे़ं-देहरादून पहुंचे पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा, UPL में दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, कूल लुक से जीता फैंस का दिल - Singer Parmish Verma In Dehradun

देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दौरान जहां एक तरफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल की धूम रही तो वही मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम के बाहर घंटो तक हंगामा चलता रहा. फाइनल मैच खत्म होने के बाद जब दर्शक स्टेडियम से बाहर लौटने लगे तो एंट्री गेट पर उनके द्वारा जमा किए गए सामान जैसे की हेलमेट, ब्लूटूथ इयरबड्स इत्यादि गायब हो गये.

जब दर्शकों ने एंट्री गेट पर मौजूद सिक्योरिटी से सामान वापस मांगा तो वे अभद्रता और मारपीट करने लगे. इस दौरान कई लोगों ने सुरक्षा कर्मियों के वीडियो भी रिकॉर्ड की. कई घंटे तक यहां हंगामा चलता रहा. दर्शकों ने बताया गया एक महिला के साथ भी एक पुरुष सुरक्षा गार्ड ने मारपीट की.

यह पूरा मामला जब मैच करवा रही स्पोर्ट्स कंपनी sspark sports के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव खन्ना तक पहुंची तो उन्हें खुद बीच बचाव के लिए दर्शकों के बीच आना पड़ा. काफी देर तक राजीव खन्ना ने खुद मामले को सुलझाने की कोशिश की. इस बीच पुलिस को भी बुला लिया गया. पुलिस की मौजूदगी में मामले को रफा दफा किया गया. आखिर में sspark sports के एमडी को तकरीबन दो दर्जन लोगों को मुआवजा देना पड़ा. इस पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शी और पीड़ित रोहित रावत ने पूरी जानकारी दी.

हंगामे के साथ खत्म हुआ यूपीएल (ETV BHARAT)

उन्होंने बताया जब वह स्टेडियम के अंदर गए तो सुरक्षा कर्मियों ने उनका सामान लिया. तब कहा कि उन्हें इसे सुरक्षित लौटा दिया जाएगा. जब दर्शक बाहर आए तो उन्हें कोई सामान नहीं मिला. सामान मांगने पर उनके साथ मारपीट की गई. बाद में जब भीड़ ने आवाज उठाई तो उनके साथ अभद्रता की गई. बाद में इवेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव खन्ना को खुद सामने आना पड़ा.प्रत्यक्षदर्शी और पीड़ित रोहित रावत ने बताया sspark sports के एमडी ने 20000 हजार देकर सभी को शांत करवाया.
इस पूरे मामले में ईटीवी भारत ने sspark sports & entertainment के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव खन्ना से भी बात करने की कोशिश की, मगर उन्होंने घटनास्थल पर कोई बात नहीं की. उसके बाद उन्हें दोबारा फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया.

पढ़ें- UPL में गूंजी 'उत्तराखंडियत', गढ़रत्न नेगी दा ने बताया भावनाओं की जीत, पांडवाज ने भी कही दिल की बात

पढे़ं-देहरादून पहुंचे पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा, UPL में दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, कूल लुक से जीता फैंस का दिल - Singer Parmish Verma In Dehradun

Last Updated : 55 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.