देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दौरान जहां एक तरफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल की धूम रही तो वहीं मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम के बाहर घंटों तक हंगामा चलता रहा. फाइनल मैच खत्म होने के बाद जब दर्शक स्टेडियम से बाहर लौटने लगे तो एंट्री गेट पर उनके द्वारा जमा किए गए सामान जैसे कि हेलमेट, ब्लूटूथ इयरबड्स आदि गायब हो गये.
जब दर्शकों ने एंट्री गेट पर मौजूद सिक्योरिटी से सामान वापस मांगा तो वो अभद्रता और मारपीट करने लगे. इस दौरान कई लोगों ने सुरक्षा कर्मियों के वीडियो भी रिकॉर्ड किए. कई घंटे तक यहां हंगामा चलता रहा. दर्शकों ने बताया कि एक महिला दर्शक के साथ एक पुरुष सुरक्षा गार्ड ने मारपीट भी की.
यह पूरा मामला जब मैच करवा रही स्पोर्ट्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर तक पहुंची तो उन्हें खुद बीच बचाव के लिए दर्शकों के बीच आना पड़ा. काफी देर तक उन्होंने खुद मामले को सुलझाने की कोशिश की. इस बीच पुलिस को भी बुला लिया गया. पुलिस की मौजूदगी में मामले को शांत किया गया. आखिर में कंपनी के एमडी ने तकरीबन दो दर्जन लोगों को मुआवजा दिया.
इस पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शी और पीड़ित रोहित रावत ने पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब वह स्टेडियम के अंदर गए तो सुरक्षा कर्मियों ने उनका सामान लिया. तब कहा गया कि उन्हें इसे सुरक्षित लौटा दिया जाएगा. जब दर्शक बाहर आए तो उन्हें कोई सामान नहीं मिला. सामान मांगने पर उनके साथ मारपीट की गई. बाद में जब भीड़ ने आवाज उठाई तो उनके साथ अभद्रता की गई. बाद में इवेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को खुद सामने आना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शी और पीड़ित रोहित रावत ने बताया कंपनी एमडी ने ₹20 हजार देकर सभी को शांत करवाया.
क्या कहती है पुलिस: इस मामले में रायपुर सर्किल ऑफिसर प्रदीप नेगी ने बताया-
रविवार को फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में जा रहे हैं लोगों को इवेंट कंपनी की प्राइवेट सिक्योरिटी ने अपने साथ हेलमेट इत्यादि अंदर ले जाने के लिए मना किया. गेट पर ही उनके हेलमेट जमा करवा दिए गये. वापस आने पर सामान न मिलने पर विवाद हुआ. इसी बीच सुरक्षा कर्मियों की कुछ लोगों के साथ झड़प हुई. इसके बाद मामला बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में जिन लोगों के हेलमेट इत्यादि गायब हुए थे उनकी क्षतिपूर्ति के लिए SSPark Sports के MD राजीव खन्ना ने तकरीबन 23 लोगों को एक-एक हजार यानी कुल 23 हजार रुपये दिए, साथ ही नुकसान की भरपाई करने को भी कहा. इसके अलावा कुछ स्थानीय लोगों के साथ प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों ने मारपीट की, उस पर भी राजीव खन्ना ने माफी मांगी. पुलिस के अनुसार जिन लोगों के हेलमेट खोए थे, उनको इवेंट कंपनी द्वारा क्षतिपूर्ति दी गई उसके बाद मामले को शांत करवाया गया.
वहीं, इस पूरे मामले में ईटीवी भारत ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर से भी बात करने की कोशिश की, मगर उन्होंने घटनास्थल पर कोई बात नहीं की. उसके बाद उन्हें दोबारा फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया.