ETV Bharat / state

भिलाई हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, दस लाख मुआवजा और नौकरी की मांग - Bhilai Accident - BHILAI ACCIDENT

Bhilai Accident भिलाई में युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है. परिजनों ने चक्काजाम करने के बाद प्रशासन से उचित मुआवजा और नौकरी की मांग की.प्रशासन ने भी परिजनों को मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है. Ruckus of family members after death

Bhilai Accident
भिलाई हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 21, 2024, 7:23 PM IST

दस लाख मुआवजा और नौकरी की मांग

भिलाई : सुपेला थाना क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से मृत हुए युवक के परिजनों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया.परिजनों ने अवंतिबाई चौक में स्थानीय पार्षदों के साथ चक्काजाम किया.परिजन शासन से उचित मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे थे.आपको बता दें कि बुधवार रात करीब 11 बजे गदा चौक से कोहका जा रहे स्कूटी सवार दो युवक को पिकअप ने जोरदार टक्कर मारी थी.जिसमें मणिराम साहू की मौत हुई थी.इस घटना में दूसरा युवक रुपराम गंभीर रूप से घायल है.जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.

परिजन संविदा नौकरी की कर रहे मांग: मृतक की बेटियों का कहना है उनके सिर से पिता का साया छिन गया.अब परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो चुका है.इसलिए शासन परिवार को कम से कम 10 लाख का मुआवजा दे.साथ ही पिकअप के ड्राइवर को कड़ी सजा मिले.परिजनों की मांग को देखते हुए मौके पर एसडीएम दल बल के साथ पहुंचे.एसडीएम ने नियम के मुताबिक 25 हजार रूपए की तत्काल सहायता राशि परिवार को दी.साथ ही नौकरी को लेकर नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.एसडीएम के आश्वासन के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. भिलाई नगर सीएसपी

''कल एक एक्सीडेंट हुआ था. मृतक मनीराम साहू कैंप निवासी वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 आरोपी को जेल भेजा गया है. मृतक के परिवार वाले ने अवंती बाई चौक में चक्का जाम कर दिया था.जिन्हें तत्काल सहायता राशि दी गई है.''सत्यप्रकाश तिवारी, CSP

कैसे हुआ हादसा ? : आपको बता दें कि मृतक मणिराम टेंट का सामान पहुंचाने कोहका जा रहा था. इसी दौरान शराब पीकर पिकअप चला रहे ड्राइवर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया था.वहीं घटना के बाद मणिराम की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका साथी घायल है.मणिराम की चार बेटियां और एक बेटा है.लिहाजा परिजनों ने अब उचित मुआवजा और संविदा नौकरी की मांग की है.

जांजगीर चांपा के मनका दाई मंदिर में चोरी, भगवान को भी नहीं छोड़ रहे चोर
22 साल में पहली बार जेल जाएगा अंतरराज्यीय चोर, अनोखे तरीके से पुलिस को देता था चकमा
झारखंड का चोर गिरोह रायपुर और दुर्ग में करता था मोबाइल चोरी, नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

दस लाख मुआवजा और नौकरी की मांग

भिलाई : सुपेला थाना क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से मृत हुए युवक के परिजनों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया.परिजनों ने अवंतिबाई चौक में स्थानीय पार्षदों के साथ चक्काजाम किया.परिजन शासन से उचित मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे थे.आपको बता दें कि बुधवार रात करीब 11 बजे गदा चौक से कोहका जा रहे स्कूटी सवार दो युवक को पिकअप ने जोरदार टक्कर मारी थी.जिसमें मणिराम साहू की मौत हुई थी.इस घटना में दूसरा युवक रुपराम गंभीर रूप से घायल है.जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.

परिजन संविदा नौकरी की कर रहे मांग: मृतक की बेटियों का कहना है उनके सिर से पिता का साया छिन गया.अब परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो चुका है.इसलिए शासन परिवार को कम से कम 10 लाख का मुआवजा दे.साथ ही पिकअप के ड्राइवर को कड़ी सजा मिले.परिजनों की मांग को देखते हुए मौके पर एसडीएम दल बल के साथ पहुंचे.एसडीएम ने नियम के मुताबिक 25 हजार रूपए की तत्काल सहायता राशि परिवार को दी.साथ ही नौकरी को लेकर नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.एसडीएम के आश्वासन के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. भिलाई नगर सीएसपी

''कल एक एक्सीडेंट हुआ था. मृतक मनीराम साहू कैंप निवासी वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 आरोपी को जेल भेजा गया है. मृतक के परिवार वाले ने अवंती बाई चौक में चक्का जाम कर दिया था.जिन्हें तत्काल सहायता राशि दी गई है.''सत्यप्रकाश तिवारी, CSP

कैसे हुआ हादसा ? : आपको बता दें कि मृतक मणिराम टेंट का सामान पहुंचाने कोहका जा रहा था. इसी दौरान शराब पीकर पिकअप चला रहे ड्राइवर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया था.वहीं घटना के बाद मणिराम की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका साथी घायल है.मणिराम की चार बेटियां और एक बेटा है.लिहाजा परिजनों ने अब उचित मुआवजा और संविदा नौकरी की मांग की है.

जांजगीर चांपा के मनका दाई मंदिर में चोरी, भगवान को भी नहीं छोड़ रहे चोर
22 साल में पहली बार जेल जाएगा अंतरराज्यीय चोर, अनोखे तरीके से पुलिस को देता था चकमा
झारखंड का चोर गिरोह रायपुर और दुर्ग में करता था मोबाइल चोरी, नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.