पलामूः राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षा बैठक में हंगामा हुआ है. यह हंगामा पार्टी के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच हुआ. लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय जनता दल पूरे झारखंड में एकमात्र पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी. पलामू लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल चुनाव हार गई.
लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को राजद की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. पहले यह समीक्षा बैठक रांची में आयोजित की गई थी बाद में यह पलामू में तय किया गया. इस समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, पार्टी के झारखंड समन्वयक गौतम सागर राणा, पलामू लोकसभा सीट से प्रत्याशी ममता भुइयां, पलामू के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा समेत बड़े राजा नेता मौजूद रहे. इस बैठक में संबोधन को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ और काफी देर तक हंगामा होता रहा.
पैसों की कमी हार का कारण, नेताओं ने कहा- प्रत्याशी कॉल नहीं उठा रही थीं
राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षा बैठक में एक बड़े नेता पैसे का हिसाब देना शुरू कर दिया. इसी बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने उन्हें रोका और आगे की बात करने को कहा. नेता फंडिंग से लेकर नेताओं पर हुए खर्च पाई-पाई का हिसाब जुड़वाने लगे. इस समीक्षा बैठक के दौरान कई राजद नेताओं ने कहा कि प्रत्याशी ने फोन उठाना बंद कर दिया था. पार्टी के नेताओं ने कहा कि हर की समीक्षा होनी चाहिए और निर्णय मजबूत होना चाहिए ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ खड़े हों.
राष्ट्रीय जनता दल मजबूती के साथ चुनाव लड़ी है. जनता उनके साथ खड़ी थी. आर्थिक स्थिति बाधक बनी थी. भौतिक युग में इसका बड़ा प्रभाव रहा है. भारतीय जनता पार्टी के दुषप्रचार का भी प्रभाव पड़ा है. पार्टी के कार्यकर्ता ईमानदारी से लगे हुए है. राष्ट्रीय जनता दल को दोगुना वोट मिला है. -संजय कुमार सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड राष्ट्रीय जनता दल.
इसे भी पढ़ें- पलामू में हार के बाद इंडिया गठबंधन में घमासान, राजद ने कांग्रेस और झामुमो पर लगाए गंभीर आरोप - RJD allegations
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता था पलामू, आज अपने ही बन गये हैं संगठन के लिए चुनौती! - Rashtriya Janata Dal