संत कबीरनगर : जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा हो गया. सभा के दौरान बैरिकेडिंग तोड़कर कुछ समर्थक मंच के पास पहुंच गए, जिससे कुछ समय के लिए भगदड़ का माहौल बन गया. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और मंच के पास से लोगों को हटाया. इस दौरान लोग अखिलेश के समर्थन में नारे लगाते रहे.
संत कबीर नगर के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा थी. सपा के उम्मीदवार पप्पू निषाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने यहां अखिलेश यादव पहुंचे थे. अखिलेश के आगमन से पहले ही सभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी. जैसे ही अखिलेश मंच पर पहुंचकर सभा को संबोधित करने लगे, इसी दौरान सपा कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और बैरिकेडिंग को तोड़कर मंच के पास पहुंच गए. इसके बाद तो अफरताफरी का माहौल हो गया. किसी तरीके पुलिस ने मोर्चा को संभालते हुए लोगों को तितर बितर किया. साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुरक्षा घेरे में ले लिया.
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव की सभा में भीड़ काफी बढ़ गई थी और पार्टी के कुछ कार्यकर्ता मंच तक पहुंचाना चाहते थे. कार्यकर्ता मंच के सामने लगी बैरिकेडिंग को तोड़कर अंदर घुसने लगे तो भगदड़ मच गई. यहां जनसभा में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और उसकी नाकामियां गिनाईं. दावा किया कि इस बार केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी.