ETV Bharat / state

पंजाबी सिंगर करण ओझला के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में जोरदार बवाल, पुलिसकर्मियों से हाथापाई, इंस्पेक्टर की फाड़ी वर्दी - KARAN OJLA MUSIC CONCERT RUCKUS

गुरुग्राम में पंजाबी सिंगर करण ओझला के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में जमकर बवाल हुआ. पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ी गई. 4 युवकों को अरेस्ट किया गया है.

Ruckus at the musical concert of Punjabi singer Karan Ojla in Gurugram drunk youths tore the policeman uniform
पंजाबी सिंगर करण ओझला के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में जोरदार बवाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 17, 2024, 10:49 PM IST

गुरुग्राम : बॉलीवुड एवं पंजाबी सिंगर करण ओझला के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में जमकर बवाल हुआ है. शराब पीकर कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की जिसके बाद 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

म्यूज़िक कॉन्सर्ट में बवाल : पंजाबी सिंगर करण ओझला के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में शराब पीकर कुछ युवकों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मियों से हाथापाई तक की गई और पुलिस की वर्दी तक फाड़ दी गई. मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है.

पुलिसकर्मियों से हाथापाई, इंस्पेक्टर की फाड़ी वर्दी (Etv Bharat)

पुलिसकर्मियों से हाथापाई : अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी सिंगर करण ओझला के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में उस वक़्त हंगामा हो गया, जब नशे में धुत्त होकर 4 युवकों ने एक्जिट प्वाइंट पर एंट्री करने की ज़िद की और लाख मनाने के बावजूद वे अपनी जिद पर अड़े रहे. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवकों को काफी ज्यादा समझाने की कोशिश तक की लेकिन चारों बुरी तरह से नशे में थे और उन्होंने मौके पर ही पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी. इस हाथापाई के दौरान जब इंस्पेक्टर ने युवकों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने समझने के बजाय उनसे ही मारपीट शुरू कर दी और पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी और कंधों पर मौजूद सितारों तक को फाड़ डाला. इसके बाद मामले को बढ़ता देख मौके पर एडिशनल पुलिस बल बुलाया गया और फिर चारों युवकों को अरेस्ट कर लिया गया.

गुरुग्राम : बॉलीवुड एवं पंजाबी सिंगर करण ओझला के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में जमकर बवाल हुआ है. शराब पीकर कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की जिसके बाद 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

म्यूज़िक कॉन्सर्ट में बवाल : पंजाबी सिंगर करण ओझला के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में शराब पीकर कुछ युवकों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मियों से हाथापाई तक की गई और पुलिस की वर्दी तक फाड़ दी गई. मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है.

पुलिसकर्मियों से हाथापाई, इंस्पेक्टर की फाड़ी वर्दी (Etv Bharat)

पुलिसकर्मियों से हाथापाई : अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी सिंगर करण ओझला के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में उस वक़्त हंगामा हो गया, जब नशे में धुत्त होकर 4 युवकों ने एक्जिट प्वाइंट पर एंट्री करने की ज़िद की और लाख मनाने के बावजूद वे अपनी जिद पर अड़े रहे. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवकों को काफी ज्यादा समझाने की कोशिश तक की लेकिन चारों बुरी तरह से नशे में थे और उन्होंने मौके पर ही पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी. इस हाथापाई के दौरान जब इंस्पेक्टर ने युवकों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने समझने के बजाय उनसे ही मारपीट शुरू कर दी और पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी और कंधों पर मौजूद सितारों तक को फाड़ डाला. इसके बाद मामले को बढ़ता देख मौके पर एडिशनल पुलिस बल बुलाया गया और फिर चारों युवकों को अरेस्ट कर लिया गया.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार, पलवल लौटकर गांव में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

ये भी पढ़ें : सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो

ये भी पढ़ें : हनीट्रैप में फंसा सोनीपत का ट्रांसपोर्टर, महिला ने वसूले 30 लाख रुपए, कारोबारियों को बनाती थी शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.