बलौदा बाजार:जिले में इन दिनों फर्जी मार्कशीट का खेल चल रहा है. यहां दो लोगों ने फर्जी मार्कशीट बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल की है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई. फिलहाल मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को की गई है.
आरटीआई से हुआ खुलासा: बलौदाबाजार भाटापारा जिले में संध्या सतनामी आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर बरेली में नौकरी कर रही है. वहीं, रूपेश कुमार सतनामी वर्तमान में कार्यालय कलेक्टर महासमुंद में नौकरी कर रहे हैं. दोनों फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी कर रहे हैं.
ऐसे हुआ खुलासा: बलौदाबाजार के शासकीय प्राथमिक शाला गिरोधपुरी में कक्षा पांचवी और आठवीं की फर्जी मार्कशीट का भंडा तब फूटा, जब अगस्त 2023 में सूचना के अधिकार यानी कि RTI के तहत साल 2008 से 2016 तक की कक्षा पांचवी और आठवीं की मार्कशीट और रजिस्टर की प्रति मांगी गई. परीक्षा सत्र 2008 में कक्षा आठवीं के परीक्षाफल पंजी गिरोधपुरी प्रधान पाठक की ओर से दी गई थी, जिसमें सत्र 2008 में 25 परीक्षार्थीयों का नाम शामिल था. 24 बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया और एक अनुपस्थित था. सूचना के अधिकार के तहत संध्या सतनामी का रिजल्ट में नाम नहीं है और उनकी अंकसूची में 92 फीसदी अंक है.
साल 2024 में जब दोबारा सूचना का अधिकार लगाया, तब उस रजिस्टर में 24 की जगह 26 स्टूडेंट्स का नाम शामिल था, जिसमे संध्या सतनामी का नाम शामिल हैं. रूपेश सतनामी का नाम कही नहीं दिखा लेकिन RTI के तहत मुझे उसके भी मार्कशीट की कॉपी मिली. सभी दस्तावेज को मैंने बलौदाबाजार जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती को सौंप कर शिकायत कर दी है. मैं चाहता हूं कि ऐसे फर्जी काम करने वाले प्रधानपाठक और फर्जी मार्कशीट लेकर शासकीय नौकरी हासिल करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. -जगजीवन नवरंगे, क्षेत्रीय पत्रकार लवन
रूपेश का मार्कशीट निकला फर्जी: इसी तरह सरल क्रमांक 25 में कल्याणी को 96% और क्रमांक 26 में विनोद कुमार का 98% अंक फर्जी जोड़ा गया है. रुपेश के अंक भी आरटीआई की रिपोर्ट में फर्जी पाए गए हैं. जिसकी जांच की बात शिक्षा विभाग कर रहा है.
मेरे संज्ञान में यह शिकायत आई है. साक्ष्यों के साथ पेश कर शिकायत के आधार पर जांच करंगे. अगर गलत या फर्जी पाया जाता है. तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. -हिमांशु भारती, जिला शिक्षा अधिकारी, बलौदाबाजार भाटापारा
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई: इसका खुलासा तब हुआ जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी. जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार गिरौदपुरी के प्रधान पाठक गिरौदपुरी की ओर से दिए गए परीक्षाफल पंजी में इन सभी का कोई नाम नहीं था. जानकारी के अनुसार इसके मुख्य सरगना के द्वारा और कई विभागों में गिरौदपुरी स्कूल के नाम से फर्जी अंक सूची बनाकर फार्म भरा गया है.मामले में आरटीआई करने वाले पत्रकार का कहना है कि, "मैंने RTI से साल 2008 से 2016 तक की जानकारी मांगी. जिसमें मार्कशीट और परीक्षा फल रजिस्टर की कॉपी मिली. इसमें साल 2023 के RTI में 24 लोग का नाम शामिल था, जिसमे संध्या सतनामी और रूपेश सतनामी का नाम रजिस्टर में नही हैं. जबकि दोनों का मार्कशीट है." मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है.