ETV Bharat / state

सूचना सहायक के पदों में बढ़ोतरी, इसी सप्ताह जारी होगा लिखित परीक्षा का रिजल्ट - RSSB - RSSB

प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के लिए सूचना सहायक पदों की संख्या बढ़ाई गई है. पहले सूचना सहायक के 2730 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. अब इस भर्ती में 685 नए पदों को शामिल किया गया है.

सूचना सहायक के पदों में बढ़ोतरी
सूचना सहायक के पदों में बढ़ोतरी (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 9:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान में प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के लिए सूचना सहायक पदों की संख्या बढ़ाई गई है. पहले सूचना सहायक के 2730 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. अब इस भर्ती में 685 नए पदों को शामिल किया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कराई गई इस भर्ती परीक्षा के तहत अब कुल 3415 पदों पर भर्ती की जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज के अनुसार इसी सप्ताह लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए सफल रहने वाले दोगुना अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

3415 पदों पर होगी भर्ती : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इसी साल 21 जनवरी को सूचना सहायक भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. 2730 पदों के लिए आयोजित कराई गई इस भर्ती परीक्षा के लिए 1 लाख 45 हजार 334 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 54.62 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया. इसके बाद 2 फरवरी को मास्टर प्रश्न पत्र और प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी करते हुए बोर्ड ने आपत्तियां आमंत्रित की थी. वहीं, बोर्ड की ओर से जारी आंसर की के आधार पर ही अभ्यर्थियों ने अपना आंकलन करते हुए टाइपिंग टेस्ट की तैयारी भी शुरू कर दी.

हालांकि, अभी लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आई है. कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2730 पदों के लिए कराई इस भर्ती परीक्षा में 685 नए पद शामिल किए हैं. ऐसे में अब कुल 3415 पदों पर अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-एएनएम संविदा भर्ती का परिणाम जारी, बोर्ड ने दोगुने अभ्यर्थियों को किया शॉर्टलिस्ट - ANM Recruitment

बता दें कि सूचना सहायक भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल रहने वाले दोगुना अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इस टेस्ट में अभ्यर्थियों से अंग्रेजी और हिंदी में 15-15 मिनट में टाइपिंग कराई जाएगी और इसी के आधार पर अभ्यर्थी क्वालीफाई होंगे. हालांकि, इस टाइपिंग टेस्ट के कोई अलग से अंक नहीं होंगे. इसलिए फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर ही तैयार की जाएगी.

जयपुर. राजस्थान में प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के लिए सूचना सहायक पदों की संख्या बढ़ाई गई है. पहले सूचना सहायक के 2730 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. अब इस भर्ती में 685 नए पदों को शामिल किया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कराई गई इस भर्ती परीक्षा के तहत अब कुल 3415 पदों पर भर्ती की जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज के अनुसार इसी सप्ताह लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए सफल रहने वाले दोगुना अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

3415 पदों पर होगी भर्ती : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इसी साल 21 जनवरी को सूचना सहायक भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. 2730 पदों के लिए आयोजित कराई गई इस भर्ती परीक्षा के लिए 1 लाख 45 हजार 334 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 54.62 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया. इसके बाद 2 फरवरी को मास्टर प्रश्न पत्र और प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी करते हुए बोर्ड ने आपत्तियां आमंत्रित की थी. वहीं, बोर्ड की ओर से जारी आंसर की के आधार पर ही अभ्यर्थियों ने अपना आंकलन करते हुए टाइपिंग टेस्ट की तैयारी भी शुरू कर दी.

हालांकि, अभी लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आई है. कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2730 पदों के लिए कराई इस भर्ती परीक्षा में 685 नए पद शामिल किए हैं. ऐसे में अब कुल 3415 पदों पर अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-एएनएम संविदा भर्ती का परिणाम जारी, बोर्ड ने दोगुने अभ्यर्थियों को किया शॉर्टलिस्ट - ANM Recruitment

बता दें कि सूचना सहायक भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल रहने वाले दोगुना अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इस टेस्ट में अभ्यर्थियों से अंग्रेजी और हिंदी में 15-15 मिनट में टाइपिंग कराई जाएगी और इसी के आधार पर अभ्यर्थी क्वालीफाई होंगे. हालांकि, इस टाइपिंग टेस्ट के कोई अलग से अंक नहीं होंगे. इसलिए फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर ही तैयार की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.