जयपुर. बीते साल राज्य सरकार की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3 हजार 531 पदों पर निकाली गई भर्ती की लिखित परीक्षा हाल ही में 3 मार्च को संपन्न हुई, जिसका मास्टर प्रश्न पत्र और प्राइमरी आंसर की शुक्रवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की. बोर्ड ने प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी भी प्रश्न या उसके उत्तर में कोई भी आपत्ति होने पर 9 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच ऑनलाइन आपत्ति आमंत्रित की है. अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क देकर बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर जिलों में 310 परीक्षा केंद्रों पर सीएचओ भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया था, जिसमें 92 हजार 49 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 76.60 प्रतिशत यानी 70 हजार 514 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. अब इस भर्ती परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और प्राइमरी आंसर की जारी की गई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर इसे जारी किया है.
बोर्ड सचिव डॉ. भागचंद बधाल ने बताया कि परीक्षा में अभ्यर्थियों को अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए थे. मास्टर प्रश्न पत्र में अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं. अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर विकल्प भी अलग क्रम में हो सकते हैं. ऐसे में प्रश्न संख्या और उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करें.
उन्होंने बताया कि इसे लेकर अभ्यर्थी को प्रत्येक आपत्ति का निर्धारण ₹100 शुल्क जमा कराना होगा. अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से प्रश्नों की आपत्ति 9 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच दर्ज करा सकेंगे. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अन्य किसी भी माध्यम से या निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी. यही नहीं, यदि किसी अभ्यर्थी की ओर से ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराते समय साक्षी के ओरिजिनल कंटेंट में छेड़छाड़ कर अपलोड किया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ बोर्ड के विनियमों के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाई भी की जाएगी.
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से युवा बेरोजगारों के लिए बीते साल 19 फरवरी को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया था. जयपुर, अजमेर और कोटा में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई इस भर्ती परीक्षा के शुरू होने से पहले ही परीक्षा से जुड़े प्रश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इसकी जानकारी अभ्यर्थियों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारियों को दी. जिस पर मामला एसओजी में पहुंचा और एसओजी की ओर से पेश की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर इस भर्ती परीक्षा को निरस्त करते हुए दोबारा 3 मार्च 2024 को इवनिंग शिफ्ट में करने का फैसला लिया गया था.