ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के दौरान 60 लाख की नगदी जब्त - Rs 60 lakh cash seized - RS 60 LAKH CASH SEIZED

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आचार संहिता के तहत बीकानेर की नयाशहर थाना पुलिस और DST की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकदी जब्त की है. मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Rs 60 lakh seized in Bikaner
60 लाख की नगदी जब्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 8:16 PM IST

बीकानेर. लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के तहत बीकानेर की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से करीब 60 लाख रुपए की नगदी जब्त की है. नया शहर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह राशि हवाला का होने के संदेह पर जब्त की गई है और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है. मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे इस राशि को लेकर पूछताछ की जा रही है.

पहली बार बड़ी कार्रवाई: दरअसल लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के बीच लगातार पुलिस निगरानी रख रही है और लगातार वाहनों की सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. हालांकि बीकानेर में उसने पहले भी कई करवाई की है, लेकिन पहली बार कितनी बड़ी राशि पूजा करने की कार्रवाई सामने आई है. प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी रोजाना अवैध नकदी जब्त करने के समाचार सामने आते रहते हैं.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो संदिग्धों से 20 लाख की नगदी जब्त

जारी रहेगा अभियान: उधर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि फिलहाल इस मामले में दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के तहत लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा.

बीकानेर. लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के तहत बीकानेर की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से करीब 60 लाख रुपए की नगदी जब्त की है. नया शहर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह राशि हवाला का होने के संदेह पर जब्त की गई है और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है. मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे इस राशि को लेकर पूछताछ की जा रही है.

पहली बार बड़ी कार्रवाई: दरअसल लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के बीच लगातार पुलिस निगरानी रख रही है और लगातार वाहनों की सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. हालांकि बीकानेर में उसने पहले भी कई करवाई की है, लेकिन पहली बार कितनी बड़ी राशि पूजा करने की कार्रवाई सामने आई है. प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी रोजाना अवैध नकदी जब्त करने के समाचार सामने आते रहते हैं.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो संदिग्धों से 20 लाख की नगदी जब्त

जारी रहेगा अभियान: उधर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि फिलहाल इस मामले में दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के तहत लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.