ETV Bharat / state

एनएच-9 पर हुई 50 लाख की लूट का खुलासा, 3 बदमाश गिरफ्तार - Rs 50 lakh robbery on NH 9 revealed

Rs 50 lakh robbery on NH 9 revealed: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में सीए के यहां काम करने वाले कर्मचारियों से 50 लाख की लूट में शामिल 3 बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूटे गए 33 लाख 38 हजार 500 रुपये भी बरामद हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 8:35 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 9:01 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके के एनएच-9 पर मंगलम कट के पास सीए के कर्मचारियों से 50 लाख की लूट में शामिल 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूटा गया 33 लाख 38 हजार 500 रूपये बरामद हुए हैं. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशु सैनी, नितिन सैनी और मनीष के तौर पर हुई है. जबकी एक आरोपी अब भी फरार है. सभी गाजियाबाद के रहने वाले हैं.

अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि, "11 जून को एनच 9 पर मंगलम कट के पास लूट की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसमें शिकायतकर्ता मोहित ने कहा कि उसके मालिक एसके गुप्ता के निर्देश पर, वह अपने दोस्त अरुण त्यागी के साथ पंजाबी बाग में अभिषेक उर्फ मयंक से 50 लाख रुपये नकद लेकर गाजियाबाद बाईक से जा रहा था. तभी उनकी बाइक को NH9 मंगलम कट के पास दो बाईक सवार चार लड़कों ओवरटेक कर बाइक रोक दिया. बंदूक की नोक पर बैग लूटकर फरार हो गए. शोर मचाने पर राहगीरों ने एक आरोपी को पकड़ लिया. जबकि अन्य तीन पैसे लेकर भाग गए."

यह भी पढ़ें- राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग में बड़ा खुलासा, विदेश में बैठे इस मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ने ली शूटआउट की जिम्मेदारी

पकड़े गए बदमाश से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने अपने दोस्तों पंकज नेगी उर्फ राहुल, जतिन और अमन पासी के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया, पंकज नेगी ने पैसे और रूट के बारे में जानकारी दी. अरुण से पूछताछ और उनके मोबाइल डिटेल खंगालने के बाद फरार आरोपियों की भी पहचान हो गई और अलग ठीकने पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 33 लाख 38 हजार 500 रुपये, अपराध में प्रयुक्त दो जिंदा कारतूस, एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है. पुलिस अब आरोपी पंकज नेगी की तलाश में जुटी है ताकि बाकि पैसे को भी बरामद किया जाए.

यह भी पढ़ें- राजौरी गार्डन शूटिंग मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध लड़की की हुई पहचान, हरियाणा में है वांटेड

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके के एनएच-9 पर मंगलम कट के पास सीए के कर्मचारियों से 50 लाख की लूट में शामिल 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूटा गया 33 लाख 38 हजार 500 रूपये बरामद हुए हैं. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशु सैनी, नितिन सैनी और मनीष के तौर पर हुई है. जबकी एक आरोपी अब भी फरार है. सभी गाजियाबाद के रहने वाले हैं.

अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि, "11 जून को एनच 9 पर मंगलम कट के पास लूट की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसमें शिकायतकर्ता मोहित ने कहा कि उसके मालिक एसके गुप्ता के निर्देश पर, वह अपने दोस्त अरुण त्यागी के साथ पंजाबी बाग में अभिषेक उर्फ मयंक से 50 लाख रुपये नकद लेकर गाजियाबाद बाईक से जा रहा था. तभी उनकी बाइक को NH9 मंगलम कट के पास दो बाईक सवार चार लड़कों ओवरटेक कर बाइक रोक दिया. बंदूक की नोक पर बैग लूटकर फरार हो गए. शोर मचाने पर राहगीरों ने एक आरोपी को पकड़ लिया. जबकि अन्य तीन पैसे लेकर भाग गए."

यह भी पढ़ें- राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग में बड़ा खुलासा, विदेश में बैठे इस मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ने ली शूटआउट की जिम्मेदारी

पकड़े गए बदमाश से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने अपने दोस्तों पंकज नेगी उर्फ राहुल, जतिन और अमन पासी के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया, पंकज नेगी ने पैसे और रूट के बारे में जानकारी दी. अरुण से पूछताछ और उनके मोबाइल डिटेल खंगालने के बाद फरार आरोपियों की भी पहचान हो गई और अलग ठीकने पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 33 लाख 38 हजार 500 रुपये, अपराध में प्रयुक्त दो जिंदा कारतूस, एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है. पुलिस अब आरोपी पंकज नेगी की तलाश में जुटी है ताकि बाकि पैसे को भी बरामद किया जाए.

यह भी पढ़ें- राजौरी गार्डन शूटिंग मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध लड़की की हुई पहचान, हरियाणा में है वांटेड

Last Updated : Jun 21, 2024, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.