ETV Bharat / state

अंतरिम बजट में दिल्ली के रेलवे नेटवर्क लिए 2577 करोड़ रुपए, जानें किन-किन परियोजनाओं पर होगा खर्च - अंतरिम बजट 2024

Interim Budget 2024: वित्तीय वर्ष 2024-25 में रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. इसमें से दिल्ली का बजट 2577 करोड़ रुपए है. इस राशि से दिल्ली में रेलवे स्टेशनों के निर्माण सहित अन्य परियोजनाओं का विस्तार होगा.

बजट में दिल्ली के लिए 2577 करोड़ रुपए
बजट में दिल्ली के लिए 2577 करोड़ रुपए
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 10:53 PM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है. इसमें से दिल्ली का बजट 2577 करोड़ रुपए है. इस राशि से दिल्ली में रेलवे स्टेशनों के निर्माण, सुविधाओं और परियोजनाओं का विस्तार होगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य आरएलडीए द्वारा कराया जाएगा. साथ ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह प्लेटफार्मों पर छह सेट एस्केलेटर लगाए जाएंगे.

वहीं, आरपीएफ के लिए आवासीय फ्लैट व मैस का निर्माण किया जाएगा. नई दिल्ली राष्ट्रीय रेल संग्रहालय व नई दिल्ली (शकूरबस्ती) मुद्रणालय का आधुनिकीकरण किया जाएगा. नई दिल्ली रेल भवन एनेक्सी इमारत का निर्माण, दिल्ली के 10 रेलवे स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम पर काम किया जाएगा. नई दिल्ली के राष्ट्रीय रेल संग्रहालय के इंटर एक्टिविटी व प्रजेंटेशन का सुधार किया जाएगा. नई दिल्ली सभी क्षेत्रीय रेलों उत्पादन ईकाइयों व प्रशिक्षण संस्थानों के लिए विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर समेकित प्रशिक्षण परिसर का निर्माण किया जाएगा.

नई दिल्ली से तिलक ब्रिज तक 5वीं व छठी लाइन 2.65 किमी तक बिछाई जाएगी. आनंद विहार से तिलकब्रिज तक तीसरी व चौथी लाइन करीब 10 किमी तक बिछाई जाएगी. आनंद विहार में नए सवारी डिब्बा टर्मिनल का विकास दूसरे चरण में किया जाएगा. तिलक ब्रिज, सब्जीमंडी, सराय रोहिल्ला, शकूरबस्ती, गाजियाबाद, निजामुद्दीन, तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त गाड़ी संवहन सुविधाओँ का विकास किया जाएगा.

नई दिल्ली केंद्रीय अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. नई दिल्ली डिपो, तुगलकाबाद सीएनसी अंडर फ्लोर व्हील लेंथ का काम होगा. इसके साथ ही दिल्ली से विभिन्न रूटों पर लाइनें बिछाने के साथ यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम होंगे.

रेलवे के विकास कार्यों के लिए इन राज्यों के लिए इतनी राशी का बजटः

राज्यबजट राशि (करोड़)
राजस्थान 9784
जम्मू कश्मीर 3677
पंजाब 4935
हिमाचल प्रदेश 2617
हरियाणा 2861
उत्तराखंड 5120

मेट्रो की इन परियोजनाओं को मिलेगा विस्तारः केंद्र के अंतरिम बजट में परिवहन सेवाओं में महत्वपूर्ण मेट्रो और रीजनल रैपिड रेल परियोजना (आरआरटीएस) पर विशेष ध्यान दिया गया. बजट में देश भर के मेट्रो के लिए 21,247 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. आरआरटीएस के लिए 3596 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो की परियोजनाओं में रिठाला से नरेला, इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक और साकेत जी ब्लॉक से लाजपत नगर शामिल हैं.

डीएमआरसी दिल्ली में तीन कॉरिडोर के 65 किलोमीटर निर्माण पर काम कर रही है. इनमें पिंक और मैजेंटा लाइन का विस्तार और नई गोल्डन लाइन कॉरिडोर है. कुल 45 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे. मजलिस पार्क से मौजपुर पिंक लाइन पर 12.3 किलोमीटर के कॉरिडोर का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मैजेंटा लाइन और नई गोल्डन लाइन जो एयरपोर्ट से तुगलकाबाद तक होगी.

आरआरटीएस की परियोजनाएं भी भरेंगी रफ्तारः आरआरटीएस परियोजना के तहत अभी दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर निर्माण कार्य चल रहा है. साहिबाबाद से दुहाई तक नाम नमो भारत ट्रेन का परिचालन भी हो रहा है. बजट में आरआरटीएस के लिए 3596 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. आरआरटीएस के पहले फेज में तीन कॉरिडोर- दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण तेजी से चल रहा है. अभी दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर का निर्माण शुरू होना बाकी है. इसके अलावा कॉरिडोर में दिल्ली-फरीदाबाद-बल्लबगढ़-पलवल, गाजियाबाद-खुर्जा, दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक, गाजियाबाद-हापुड़, दिल्ली-शाहदरा-बड़ौत तक नमो भारत चलाने की योजना है. इन परियोजनाओं को जल्द मंजूरी मिलने की उमीद है.

उत्तर प्रदेश के लिए 19,575 करोड़ का बजटः रेलवे के बजट में उत्तर प्रदेश में 19,575 करोड़ की राशि है. इस राशि से पूरे प्रदेश में रेलवे का विकास कार्य होगा. प्रदेश में 100 प्रतिशत रेल लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. 157 अमृत स्टेशन बन रहे हैं. जिसमें 143 स्टेशन 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' के तहत बन रहे हैं. इससे स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ावा मिलेगा. प्रदेश में 1377 अंडरपास व फ्लाईओवर बनाए गए हैं. अयोध्या के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है. इसमें से दिल्ली का बजट 2577 करोड़ रुपए है. इस राशि से दिल्ली में रेलवे स्टेशनों के निर्माण, सुविधाओं और परियोजनाओं का विस्तार होगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य आरएलडीए द्वारा कराया जाएगा. साथ ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह प्लेटफार्मों पर छह सेट एस्केलेटर लगाए जाएंगे.

वहीं, आरपीएफ के लिए आवासीय फ्लैट व मैस का निर्माण किया जाएगा. नई दिल्ली राष्ट्रीय रेल संग्रहालय व नई दिल्ली (शकूरबस्ती) मुद्रणालय का आधुनिकीकरण किया जाएगा. नई दिल्ली रेल भवन एनेक्सी इमारत का निर्माण, दिल्ली के 10 रेलवे स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम पर काम किया जाएगा. नई दिल्ली के राष्ट्रीय रेल संग्रहालय के इंटर एक्टिविटी व प्रजेंटेशन का सुधार किया जाएगा. नई दिल्ली सभी क्षेत्रीय रेलों उत्पादन ईकाइयों व प्रशिक्षण संस्थानों के लिए विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर समेकित प्रशिक्षण परिसर का निर्माण किया जाएगा.

नई दिल्ली से तिलक ब्रिज तक 5वीं व छठी लाइन 2.65 किमी तक बिछाई जाएगी. आनंद विहार से तिलकब्रिज तक तीसरी व चौथी लाइन करीब 10 किमी तक बिछाई जाएगी. आनंद विहार में नए सवारी डिब्बा टर्मिनल का विकास दूसरे चरण में किया जाएगा. तिलक ब्रिज, सब्जीमंडी, सराय रोहिल्ला, शकूरबस्ती, गाजियाबाद, निजामुद्दीन, तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त गाड़ी संवहन सुविधाओँ का विकास किया जाएगा.

नई दिल्ली केंद्रीय अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. नई दिल्ली डिपो, तुगलकाबाद सीएनसी अंडर फ्लोर व्हील लेंथ का काम होगा. इसके साथ ही दिल्ली से विभिन्न रूटों पर लाइनें बिछाने के साथ यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम होंगे.

रेलवे के विकास कार्यों के लिए इन राज्यों के लिए इतनी राशी का बजटः

राज्यबजट राशि (करोड़)
राजस्थान 9784
जम्मू कश्मीर 3677
पंजाब 4935
हिमाचल प्रदेश 2617
हरियाणा 2861
उत्तराखंड 5120

मेट्रो की इन परियोजनाओं को मिलेगा विस्तारः केंद्र के अंतरिम बजट में परिवहन सेवाओं में महत्वपूर्ण मेट्रो और रीजनल रैपिड रेल परियोजना (आरआरटीएस) पर विशेष ध्यान दिया गया. बजट में देश भर के मेट्रो के लिए 21,247 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. आरआरटीएस के लिए 3596 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो की परियोजनाओं में रिठाला से नरेला, इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक और साकेत जी ब्लॉक से लाजपत नगर शामिल हैं.

डीएमआरसी दिल्ली में तीन कॉरिडोर के 65 किलोमीटर निर्माण पर काम कर रही है. इनमें पिंक और मैजेंटा लाइन का विस्तार और नई गोल्डन लाइन कॉरिडोर है. कुल 45 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे. मजलिस पार्क से मौजपुर पिंक लाइन पर 12.3 किलोमीटर के कॉरिडोर का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मैजेंटा लाइन और नई गोल्डन लाइन जो एयरपोर्ट से तुगलकाबाद तक होगी.

आरआरटीएस की परियोजनाएं भी भरेंगी रफ्तारः आरआरटीएस परियोजना के तहत अभी दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर निर्माण कार्य चल रहा है. साहिबाबाद से दुहाई तक नाम नमो भारत ट्रेन का परिचालन भी हो रहा है. बजट में आरआरटीएस के लिए 3596 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. आरआरटीएस के पहले फेज में तीन कॉरिडोर- दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण तेजी से चल रहा है. अभी दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर का निर्माण शुरू होना बाकी है. इसके अलावा कॉरिडोर में दिल्ली-फरीदाबाद-बल्लबगढ़-पलवल, गाजियाबाद-खुर्जा, दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक, गाजियाबाद-हापुड़, दिल्ली-शाहदरा-बड़ौत तक नमो भारत चलाने की योजना है. इन परियोजनाओं को जल्द मंजूरी मिलने की उमीद है.

उत्तर प्रदेश के लिए 19,575 करोड़ का बजटः रेलवे के बजट में उत्तर प्रदेश में 19,575 करोड़ की राशि है. इस राशि से पूरे प्रदेश में रेलवे का विकास कार्य होगा. प्रदेश में 100 प्रतिशत रेल लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. 157 अमृत स्टेशन बन रहे हैं. जिसमें 143 स्टेशन 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' के तहत बन रहे हैं. इससे स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ावा मिलेगा. प्रदेश में 1377 अंडरपास व फ्लाईओवर बनाए गए हैं. अयोध्या के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Last Updated : Feb 1, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.