कुचामनसिटी: डीडवाना कुचामन जिले में संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाकर उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने और उन्हें खुले बाजार से जोड़ने के मकसद से जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा की पहल प्रोजेक्ट सक्षम सखी का एक मेगा शिविर कुचामन महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ. कुचामन उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोहलानिया ने बताया कि ये शिविर जिले के सभी 401 महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़े प्रतिनिधियों के लिए ऐतिहासिक रहा. इस दौरान विभिन्न बैंकों के जरिए 10 करोड़ रुपए के ऋण विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के लिए स्वीकृत हुए.
कार्यक्रम में मौजूद राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, संभागीय आयुक्त महेश शर्मा, जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी, जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने विभिन्न समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्वीकृत राशि के चैक सौंपे. शिविर के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री के लिए स्टॉलें लगाई. जिनसे मंत्री विजय सिंह चौधरी ने भी खरीदारी की और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाला बताया.
पढ़ें: छोटे से गांव में जन्म, 16 की उम्र में शादी, आज सागर सैंकड़ों महिलाओं के लिए बनी मिसाल
जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने बताया कि जिले के सभी स्वयं सहायता समूह को संबल देने और उनके बनाए गए उत्पादों को एक प्लेटफार्म देने के मकसद से उन्होंने सक्षम सखी प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की तरह ही डीडवाना कुचामन जिला प्रशासन ने भी सक्षम सखी प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इससे स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के जिले के कुल 5000 परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा.
पढ़ें: स्वयं सहायता समूह से जुड़ी प्रत्येक महिला को लखपति दीदी बनाएंगे- ओम बिरला
कार्यक्रम में मौजूद संभागीय आयुक्त महेश शर्मा ने भी डीडवाना कुचामन जिला प्रशासन की इस पहल को सराहनीय बताया. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने भी जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इस पहल के जरिए उनके उत्पाद अब विभिन्न सरकारी कार्यालयो में प्रयोग किए जाएंगे. साथ ही साथ बाजार में भी हस्त निर्मित विभिन्न उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. प्रोजेक्ट सक्षम सखी शिविर को कामयाब बनाने के लिए विभिन्न अधिकारियों, बैंक अधिकारियों का भी इस मौके पर सम्मान किया गया.